देश

*Tricity times morning news bulletin 25 March 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 25 March 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 25 मार्च, 2023 शनिवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष चतुर्थी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, चैत्र |आज है वरद चतुर्थी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक
1) कांगड़ा समाचार : कल से गगल एयरपोर्ट पर उतरेंगे इंडिगो के विमान, स्पाइस जेट भी दो नई उड़ान सेवाएं करेगी शुरू !

2) G20 समिट : होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित होगी जी-20 की बैठक, सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियां की गईं तय !

जी-20 में अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, जर्मनी, फ्रांस, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ग्रेट ब्रिटेन , संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं। इस दौरान इन देशों 70 के करीब प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है।

3) बीती रात से समूचे हिमाचल प्रदेश में झमाझम बेमौसम बारिश ! आज पूरे दिन बारिश की संभावना

4) ऊना न्यूज : संतोषगढ़ में उद्योग कर्मी ने लगाया फंदा, अपने विदेश न जा पाने से था तनावग्रस्त
Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) राहुल गांधी को लगा बड़ा झटका, मोदी सरनेम’ केस में सजा के बाद लोकसभा सदस्यता खत्म हुई

2) मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं…लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन

3) ’12वीं पास PM का अहंकार सातवें आसमान पर’, राहुल गांधी के समर्थन में केजरीवाल ने मोदी पर साधा निशाना

4) राजस्थानः अभ्यास के दौरान चली मिसाइल, कोई हताहत नहीं; जांच के आदेश

5) अमृतपाल को लेकर उत्तराखंड में हाई अलर्ट, उधम सिंह नगर में लगे पोस्टर

6) राहुल गांधी देश की आवाज हैं जो इस ‘तानाशाही’ के खिलाफ अब और मजबूत होगी : गहलोत

7) संसद में खड़े होने का अधिकार नहीं मांग सकते नागरिक : सुप्रीम कोर्ट

8) देश के 9.6 करोड़ परिवार को बड़ी राहत, सिलेंडर पर एक साल और मिलेगी सब्सिडी

9) केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, DA में 4% की बढ़ोतरी को मिली मंजूरी

10) खुशखबरी: टैक्सपेयर्स को सरकार ने दी एक और राहत, अब ₹7 लाख से अधिक इनकम पर भी नहीं लगेगा TAX

11) केंद्रीय मंत्री गडकरी बोले- टोल प्लाजा हटाने के लिए 6 महीने में लाया जाएगा GPS…

12) किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, एक अप्रैल से मुफ्त बिजली का ऐलान

13) पंजाब में तेज तूफान ने मचाई तबाही, कई लोग मलबे के नीचे दबे

14) लैंड फॉर जॉबः लालू-राबड़ी के बाद तेजस्वी यादव से CBI कल करेगी पूछताछ

15) कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, अल्पसंख्यकों का 4% कोटा खत्‍म, EWS में क‍िया ऐड

16) रमजान में चीन ने दिखाया अपना असली रंग, मुसलमानों को रोजा रखने से रोक रहा

17) राजीव चंद्रशेखर बोले-स्पीकर के पास नहीं था विकल्प, राहुल गांधी को अयोग्य घोषित करते या अवमानना का सामना करते

18) राहुल के समर्थन में सभी सांसद दे देंगे इस्तीफा! कांग्रेस की मीटिंग में उठा प्रस्ताव, बन रही रणनीति

19) नौ साल में राहुल गांधी समेत आठ विपक्षी नेताओं की गई सदस्यता, भाजपा के दो नेताओं ने भी गंवाई विधायकी

20) अदालत से राहत नहीं मिली तो ‘बेघर’ हो सकते हैं राहुल गांधी, खाली करना होगा सरकारी बंगला

21) काशी को पीएम मोदी ने दी 1780 करोड़ की सौगात, परिवहन रोपवे की आधारशिला भी रखी

22) राहुल गांधी की सांसदी जाने का विरोध हुआ हिंसक, केरल में देर रात कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

23) हम डरे नहीं हैं, हम लड़ते रहेंगे, कांग्रेस की बैठक के बाद मीडिया से बोलीं प्रियंका वाड्रा

24) WPL 2023: इस्सी वोंग ने झटकी हैट्रिक, मुंबई ने यूपी को 72 रन से हरा फ़ाइनल में जगह बनाई !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

ट्राइसिटी  टाइम्स के एग्जीक्यूटिव एडिटर अनिल सूद को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Anil sood tct Sr.Executive Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button