*शांता कुमार जी के सहयोग व आशीर्वाद का शनि सेवा सदन पालमपुर आभारी है* परमेन्द्र भाटिया *



*शांता कुमार जी के सहयोग व आशीर्वाद का शनि सेवा सदन पालमपुर आभारी है* परमेन्द्र भाटिया
*
शांता कुमार जी भारतवर्ष की एक ऐसी शख्सियत जो अपने सिद्धांतों के लिए सुदृढ़, सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय निर्णयों के लिए जाने जाते हैं ।
देश व प्रदेश के हित व सशक्तिकरण के लिए किसी भी तरह का कितना ही कड़ा से कड़ा निर्णय क्यों ना हो उस पर अडिग रहने के लिए तथा केवल और केवल देश हित के लिए अगर अपनी पार्टी के दिग्गजों से ही क्यों ना लड़ना पड़ जाए उसके लिए सुविख्यात हैं।💐💐
वह अपने सिद्धांतों से कभी पीछे नहीं हटते, लोकहित का कोई भी कार्य हो उसके लिए वह चट्टान की तरह खड़े रहते हैं ।अपने सिद्धांतों का पालन करने के लिए उन्होंने पद प्रतिष्ठा कि हमेशा बली दी है ।कहते हैं courtesy start at home इसी सिद्धांत का पालन करते हुए वह दीन दुखियों तथा समाज के दबे कुचले और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हमेशा आगे आते रहे हैं।🙏
मुख्यमंत्री मंत्री रहते हुए कितने भी व्यस्ततम कार्यक्रम क्यों ना हो, कितना ही व्यस्ततम जीवन क्यों ना हो, वे समाज कल्याण के लिए हमेशा समय निकालते रहे हैं। जिसका उदाहरण है कि वे शनि सेवा सदन के एक नियमित दानी सज्जन है और वे यह कार्य पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं। परन्तु उनके सख्त निर्देश थे कि इस सेवा के कार्य का किसी से जिक्र ना किया जाए व्याख्यान न किया जाए।कई बार मन हुआ कि शांता जी से पूछ लिया जाए कि उनके इस सेवा संकल्प के विषय में हम अपना आभार व्यक्त करना चाहते हैं परंतु हिम्मत नहीं हुई ।🙏
आज उनके इस सेवा संकल्प कार्य के बारे में बताने से रहा नहीं गया ,और हमको बताते हुए यह खुशी हो रही है कि वह पिछले कई वर्षों से शनि सेवा सदन की सहायता कर रहे हैं जिसमें से हम किन्ही दो गरीब कन्याओं के पढ़ाई का खर्चा उठा रहे हैं तथा चार बुजुर्ग लोगों को पेंशन भी अदा कर रहे हैं।🙏🙏
आदरणीय शांता कुमार जी ने शनि सेवा सदन की हमेशा तारीफ की है और सदन द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रोत्साहित किया है आशीर्वाद दिया है फिर चाहे वह बुजुर्गो की सेवा हो ,गरीबों को पेंशन देने की सेवा हो, करीब कन्याओं की शादियों की सेवा हो, या फिर जानवरों का इलाज करने की सेवा हो,।🙏
कोविड काल में भी शांता कुमार जी ने भाटिया जी को फोन किया और कहा कि आपके द्वारा इस कठिन काल में देश की जो सेवा की जा रही है वह सराहनीय है और इस तरह का उदाहरण बिरला ही मिलता है। उन्होंने भाटिया जी को कहा भाटिया जी सेवा के साथ-साथ आप अपना भी ख्याल रखें ताकि आप और अधिक से अधिक लोगों की सेवा करने में समर्थ हो सके । क्योंकि आपका जीवन लोगों के लिए एक जरूरत बनता जा रहा है ।🙏
उनके द्वारा कहे गए यह शब्द भाटिया जी के शरीर और मन में 4 गुना अधिक शक्ति का संचार कर कर गए ,कि इतनी बड़ी शख्सियत ने हमारे छोटे से सेवा के कार्य को अनुमोदित करके हमें प्रोत्साहित किया है आशीर्वाद दिया है।🙏🙏
संसार में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके आशीर्वाद और प्यार भरे दो शब्दों से किसी का जीवन ही बदल जाता है ।इसी तरह से शांता जी द्वारा सदन की प्रशंसा करना सदन के लिए किसी बड़े पुरस्कार से कम नहीं है।🙏
हमें आशा है कि शांता जी का आशीर्वाद इसी तरह से शनि सेवा सदन पर बना रहेगा और उनसे यही निवेदन रहेगा कि अगर हम अपनी राह से कभी कहीं भटक जाएं तो कृपया हमें जरूर तो टोकिए ,रोकिये, और हमें सही रास्ते पर चलने के लिए अपना मार्गदर्शन देते रहें।🙏 ऐसा पाटिया जी ने कहा🙏
उन्होंने कहा कि हम सभी शनि सेवा सदन के सदस्य आपके स्वस्थ दीर्घायु की कामना करते हैं।🙏🙏
💐जय श्री कृष्णा 💐
💐जय शनि देव💐