देश

*Tricity times afternoon news bulletin 23 April 2023*

 

Tricity times afternoon news bulletin
23 April 2023

ट्राई सिटी टाइम्स अपराह्न समाचार
23 अप्रैल 2023
संकलन : नवल किशोर शर्मा

आज है रविवार

1) कर्नाटक चुनाव:अमित शाह बीजेपी की जीत को लेकर आश्वस्त, बोले- OBC का अपमान करने के बाद पीड़ित न बनें राहुल गांधी।

2) कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अप्रैल को कर्नाटक के रामनगर ज़िले के चन्नापटना में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

3) कांग्रेस की कर्नाटक चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी राज्य का आज से दो दिन का दौरा करेंगे।

4) समुद्र में ही ढेर हो जाएंगी दुश्मन की मिसाइलें, भारत ने हासिल की अपने अनुसन्धान से एक बड़ी उपलब्धि।

5) बंगला खाली करने के बाद बोले राहुल गांधी-‘सच बोलने की चुकाई कीमत’, अधिकारी को सौंपी चाबी।

6) कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मेरा भाई जो कुछ भी कह रहा है वह सच है। उन्होंने सरकार के बारे में सच बोला, जिसका वह खामियाजा भुगत रहे हैं। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।

7) कर्नाटक चुनाव में नेताओं के रिश्तेदारों को मिला टिकट, भाजपा-कांग्रेस हो या JDS, कोई पीछे नहीं, भाजपा अक्सर विरोधी दलों पर परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगाती है। हालांकि, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी खुद भी इससे अलग नहीं हैं।

8) ‘क्या सोनिया या राहुल गांधी पीएम बन गए… क्यों उनके नाम से डरते हो?’, परिवारवाद पर बोले खड़गे।

9) परिवारवाद पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी के 36 लोग ऐसे हैं जिनके रिश्तेदार चुनाव लड़ रहे हैं. यहां राहुल गांधी का परिवारवाद क्या है? क्या सोनिया गांधी इस देश की प्रधानमंत्री हैं? क्या वो कभी प्रधानमंत्री बनीं थी, क्या राहुल मिनिस्टर बने, डिप्टी प्राइम मिनिस्टर बने, क्या वे पीएम बने?

10) कई बार उपमुख्यमंत्री का रिकॉर्ड बना चुके… अब CM बनना चाहते हैं अजित पवार, संजय राउत ने तारीफ की या तंज कसा ?

11) ED और CBI को बॉर्डर पर भेजिए, दुश्मन BJP में प्रवेश कर सरेंडर कर देंगे! सामना संपादकीय में मोदी सरकार पर तंज।

12) अदार पूनावाला बोले- अस्पतालों में वैक्सीन की मांग शून्य, हमारे पास स्टॉक में 5-6 मिलियन खुराक मौजूद।

13) क्या पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की ‘ढाल’ बनेंगी खाप पंचायतें, केंद्र सरकार को दिया अल्टीमेटम।

14) रंधावा के साथ राजस्थान में तीन सचिव लगाए गए, अमृता धवन, वीरेंद्र राठौड़ और काजी निजामुद्दीन को सह प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी।

15) दिग्विजय कांग्रेस के कोरोना…मंत्री तुलसी सिलावट विवादित बोल, बोले- इस Corona को चीन में ही जन्‍म लेना चाहिए।

16) पूर्व सांसद अतीक अहमद और भाई अशरफ की हत्या विपक्ष ने कराई, योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह बोले-गंभीर राज खुलने का डर था।

17) उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू, खुले गंगोत्री-यमुनोत्री के पट, 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।

18) गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मैच में लखनऊ को 7 रनों से हराया, राहुल अंत तक खेलकर भी नहीं दिला सके जीत।

19) ईद पर फुस्की बम साबित हुई सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’, पहले ही दिन बनाया शर्मनाक रिकाॅर्ड.!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button