Tuesday, September 26, 2023
देशMorning news*Tricity times morning news bulletin 02 September 2023*

*Tricity times morning news bulletin 02 September 2023*

Must read

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 02 September 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक
1). हिमाचल प्रदेश में तबाही के बाद सरकार एक्शन मोड में, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू बोले- निर्माण कार्य के लिए किए जाएंगे मानक तय ! पेड़ काटने पर लगेगी रोक..!!

2) शिमला : आउटसोर्स कर्मियों ने प्रदेश सरकार से मांगी नौकरी से नहीं हटाए जाने की गांरटी, निकाली चेतना रैली

3) चंबा समाचार : 12 किलोमीटर तक पीठ पर उठा सड़क तक पहुंचाया बुजुर्ग सांस का रोगी !
चुराह विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ क्षेत्रों की 800 संख्या की ग्रामीण आबादी आज भी सड़क सुविधा से वंचित है ! एक तरफ जहां बड़ी बड़ी घोषणाएं की जाती हैं कि भारत विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है ! नितिन गडकरी जी देश में अब पेट्रोल डीज़ल वाहनों को चलन से बाहर करने पर आमादा हैं और आज समूचा विश्व भारत को विश्वगुरु मानने लगा है !

वहीं आज भी हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के गांवों दियोला, सड़युंढ, वसवा, चांझला, साहलुई, पंडोली,
घुुकरेला, घरोल, घेउवा, फनौता, चाजुई, भंघोड़ी, कनोड़ी और द्वारी गांवों की 800 से अधिक की जनसँख्या आज भी सड़क सुविधा से पूरी तरह वंचित है । एक 72 वर्षीय बुजुर्ग खिंदू राम पुत्र धनिया राम गांव भंघोड़ी ग्राम पंचायत दियोला को वीरवार सुबह अचानक से सीने में तेज दर्द उठा । देखते देखते बुजुर्ग का दम फूलना शुरू हो गया । दोपहर तक तबीयत बिगड़ने पर परिजन और उनका बेटा टेक चंद ने उन्हें अस्पताल ले जाने का फैसला किया ! कोई सड़क या वाहन सुविधा पीठ पर उठाकर परिजन उन्हें 12 किलोमीटर के घोर जंगल के रास्ते पर ऊबड़-खाबड़ रास्ता पार करते हुए बघेईगढ़ पहुंचे। यहां से एक निजी वाहन के जरिये रोगी को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर भर्ती कर लिया।
मीडिया कर्मियों को जब यह पता चला तो सब उन परिजनों से मिलने पहुंचे जिस पर परिजनों ने बताया कि हर चुनाव के दौरान राजनेता सड़क मार्ग का आश्वासन देकर वोट बटोर लेते हैं और दोबारा शक्ल नहीं दिखाते !

4) ऊना : तीन दिन बाद वंदे भारत सहित बहाल हुईं ऊना आने वाली पांचों रेलगाड़ियां

5) कुल्लू : जोनल अस्पताल में आज से दो शिशु रोग विशेषज्ञ देंगे सेवाए

6) कुल्लू : 54 दिन बाद खुला गुशैणी स्कूल, विद्यार्थी हुए खुश

7) कुल्लू : दशहरा उत्सव के लिए प्लाटों का आवंटन अक्तूबर के पहले सप्ताह में होगा

8) कुल्लू : तीसरे दिन भी कुल्लू-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पड़ा बंद

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय

1) वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर केंद्र का बड़ा कदम, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी की गई गठित

2) केंद्र सरकार ने 18-22 सितंबर को संसद का विशेष सत्र बुलाया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार संसद के विशेष सत्र के दौरान एक देश एक चुनाव को लेकर बिल पेश कर सकती है

3) ‘संसद के विशेष सत्र के दौरान सारे बड़े अफसर दिल्ली में रहें मौजूद’, केंद्र सरकार का नया आदेश

4) केंद्र सरकार ने बुलाया संसद का विशेष सत्र तो भड़का विपक्ष, केंद्रीय संसदीय मंत्री ने ली चुटकी, कहा- डरो मत

5) केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद का सयुंक्त सत्र बुलाए जाने को कहा कि कुछ जरूरी मुद्दों को लेकर हम चर्चा करने वाले हैं जिसकी जानकारी अगले दो दिन में दे देंगे.

6) विपक्षी दलों के नेताओं के घर और छापे पड़ेंगे, गिरफ्तारिया होंगी’ I.N.D.I.A की बैठक में बोले खड़गे

7) मल्लिकार्जुन खड़गे का मोदी सरकार पर निशाना, ‘संपर्क किए बिना संसद का विशेष सत्र बुलाया, मणिपुर हिंसा पर क्यों नहीं’

8) केंद्रीय मंत्री के घर में बेटे के दोस्त की हत्या, मंत्री के बेटे की पिस्टल से सिर में मारी गोली, बेड के पास मिला शव; मंत्री बोले-बेटा दिल्ली में है

9) 157 रुपये हुआ सस्ता,आज एक बार फिर गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है. हालांकि ये कटौती कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में की गई है. सरकारी तेल कंपन‍ियों ने आज एक सितंबर को कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर की कीमतों को अपडेट कर दिया है.

10) कांग्रेस नेता और डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने ‘एक देश, एक चुनाव’ का किया स्वागत, कहा- यह वैसे एक पुराना आइडिया

11) इसरो समाचार आदित्य-एल1 के लॉन्च से पहले इसरो वैज्ञानिकों ने मंदिर पहुंचकर लिया भगवान का आशीर्वाद,

12) रावण के भी थे 10 सिर’, विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ के पीएम फेस को लेकर बोले एकनाथ शिंदे,महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्षी गठबंधन को नसीहत देते हुए कहा है कि आग से मत खेलो जल जाओगे.

13) परिवर्तन यात्रा से पहले वसंधुरा की धार्मिक यात्रा, आज मेवाड़ व बागड़ से देगी सियासी मैसेज, देव दर्शन करने जा रही

14) राजस्थान: कल से शुरू होगी बीजेपी की परिवर्तन यात्राएं, त्रिनेत्र गणेश मंदिर से जेपी नड्डा करेंगे शुभारंभ, यात्रा से पहले होगी जनसभा

15) RJD के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को SC से मिली उम्रकैद, वोट न देने पर डबल मर्डर के हैं दोषी

16) जीएसटी राजस्व में 11 प्रतिशत का इजाफा, अगस्त में 1.6 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचे

17) शेयर बाजार में आया जोरदार उछाल, सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

चंद्रयान-3 की सफलता के कुछ दिन बाद भारत शनिवार को अपने पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य एल-1’ को प्रक्षेपित करेगा। प्रक्षेपण भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के रॉकेट पीएसएलवी से किया जाएगा। सूर्य के अध्ययन के लिए ‘आदित्य एल-1’ को धरती से 15 लाख किलोमीटर दूर

 

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article