HimachalMandi/ Palampur/ DharamshalaMorning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 20 April 2024*

*पंजाब में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 20 April 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 20 अप्रैल, 2024 शनिवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष द्वादशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, चैत्र

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) Mandi news : मंडी ब्यूरो

काल बनी ब्यास नदी !!! डूबा दम्पत्ति , पत्नी बाल बाल बची किन्तु पति कि डूबने से मौत !

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंडी शहर के भ्यूली में रहने वाले मिठाई विक्रेता रूपलाल अपनी पत्नी वीना देवी के साथ तरनोह पंचायत के चरोगी नामक गांव में शादी में जा रहे थे। इसके लिए वे घेरू बल्ह गांव से ट्यूब से बनी एक नाव में सवार हुए उस समय तेज आँधी चल रही थी । नदी को पार करते पति-पत्नी की नाव का तेज हवाओं के कारण अचानक संतुलन बिगड़ गया जिस से दोनों नदी में गिर गए। आसपास मौजूद सभी लोग इन दोनों को जानते थे और आनन फानन में इनकी सहायता हेतु लपके और डूबने से संघर्ष कर रही पत्नी को बचा लिया किन्तु पति (रूप लाल) को नहीं बचा सके और उन्हें जब पानी से बाहर निकाला गया उनके प्राण पखेरु उड़ चुके थे.!

2) ज्वालामुखी (कांगड़ा)। सुजानपुर के पूर्व विधायक राजिंदर राणा ने शुक्रवार को माता ज्वालामुखी के दरबार में सपरिवार हाजिरी लगाई । पुजारी वर्ग की ओर से विधिवत पूजा-अर्चना करवाने के बाद उन्होंने परिसर में मौजूद अन्य मंदिरों में भी शीश नवाया । उन्हें मन्दिर न्यास की ओर से माता की चुनरी भी भेंट की गई। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ज्वालामुखी उनकी कुलदेवी हैं और वे अकसर परिवार सहित यहां दर्शन के लिए आते रहते हैं। हिमाचल में भी लोग भाजपा सरकार को ही देख रहे हैं और सभी डबल इंजन सरकार चाहते हैं। इसलिए हिमाचल में भी सरकार तो अवश्य बदलेगी। उन्होंने काँग्रेस छोड़ने के सवाल पर कहा कि हम लोग तो कांग्रेस सरकार में रहते हुए भी विपक्ष में ही थे। अपने कार्यकाल में पूरे 15 माह विपक्ष की ही भांति अनुभूति हुई। जब कोई काम ही नहीं हुए तो सरकार में रहकर भी क्या करते.! जिस जनता ने जनादेश देकर ऊपर भेजा था उसकी अपेक्षाएं भी होती हैं जिन्हें इस सरकार के साथ रहते पूरा करना दिनोदिन मुश्किल होता जा रहा था !

3) Una News: पीर निगाह के जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह के जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला।आत्महत्या करने वाले की पहचान नवदीप (24) पुत्र मक्खन सिंह निवासी भोरा, तहसील गढ़शंकर, होशियारपुर, के रूप में हुई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है ! अब पुलिस की पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है जिससे आत्महत्या की पुष्टि होगी और पुलिस सेलफोन की डिटेल भी तलब करेगी ताकि पता चला सके कि मरने से पहले उसकी बातचीत किस किस से हुई होगी !

4) कांगड़ा : आसमानी बिजली ने मचाया कहर नगरोटा बगवां की कलेह्ड़ पंचायत में तीन गोशालाएं हुईं तबाह ! जलकर हुईं खाक

5) मटौर ( कांगड़ा) बारिश के पहले आए तेज तूफानी अंधड़ ने गिराया एक आदमकद पेड़ ॥
जाम हुआ यातायात और लगी वाहनों की लम्बी कतार.! पुलिस ने बमुश्किल खुलवाया रास्ता और सुचारू हुआ ट्रैफिक

Tricity times national news bulletin

1) आज होंगे जारी यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे

2) पटियाला, सूत्र.. संगरूर की जेल में आपस में भिड़े कैदियों के दो गुट.! खूनी झड़प में गई दो कैदियों की जान ! बहुत से कैदी अस्पताल में कराए गए भर्ती.! घटना के कारणों की जांच जारी

3) कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या, BJP बोली- ये लव जिहाद, CM सिद्धारमैया ने किया पलटवार ! कर्नाटक के हूबली धाड़वाड़ के पार्षद की बेटी की प्रेम प्रसंग के चलते हुई है हत्या और भाजपा इसे लव जेहाद के साथ जोड़कर दर्शा रही है

4) अपनी कार नहीं, सिर्फ 24 हजार कैश… बस इतनी ही है अमित शाह की नामी संपत्ति

5) ‘इस चुनाव में पवार vs सुले की लड़ाई…’, शरद पवार ने बारामती सीट को लेकर अजित को दी चुनौती

6) ओडिशा की महानदी में बड़ा हादसा… 50 लोगों को लेकर जा रही नाव पलटी, एक की मौत, 7 लोग लापता

7) ‘न सेक्युलर शब्द हटाएंगे, न हटाने देंगे…’, संविधान बदलने के आरोपों पर बोले अमित शाह… किसी भी प्रकार के भ्रम में ना आएं

8) पीएम मोदी की आज कर्नाटक-महाराष्ट्र में जनसभा, राहुल यूपी-बिहार में संभालेंगे मोर्चा

9) बैतूल: ट्रक की टक्कर से पलटी सुरक्षाकर्मियों से भरी बस, चुनाव ड्यूटी करके लौट रहे थे जवान

10) बेंगलुरु: CCB पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को किया गिरफ्तार

11) बिहार: VIP ने तीसरे उम्मीदवार का किया ऐलान, पूर्वी चंपारण से राजेश कुशवाहा पर लगाया दांव

Tricity times other news

1) पंजाब CM खुद हलकों में संभालेंगे मोर्चा

लोकसभा चुनाव के रण में आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत तय करने और विरोधियों को घेरने के लिए अब CM भगवंत मान खुद मोर्चा संभालेंगे। वह प्रत्येक लोकसभा हलके में जाकर रैलियां और रोड शो करेंगे। पार्टी की तरफ से इसके लिए पूरी स्ट्रैटजी तैयार कर ली गई है।
इसका आगाज आज CM मान फतेहगढ़ साहिब से करेंगे। वह फतहेगढ़ साहिब में पार्टी के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जीपी के लिए चुनावी सभा करेंगे, तो शाम को पटियाला लोकसभा हलके के अधीन आने वाले राजपुरा में रोड शो करेंंगे।
इस बार का लोकसभा चुनाव CM भगवंत मान के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं है। क्योंकि इस बार एक तो राज्य में AAP की सरकार है। वहीं, चुनाव में उम्मीदवार उतारने से लेकर अन्य सारी रणनीति खुद CM ने बनाई है।

2) मणिपुर में एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी की खबर आ रही है…
पुष्टि नहीं

3) राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 50.27 फीसदी वोटिंग, सुबह से लगातार सबसे ज्यादा गंगानगर में 60. 29% पोलिंग
सबसे कम करौली-धौलपुर में 42.53% वोटिंग!

4) राजस्थान श्रीगंगानगर/सूरतगढ़: 3 DBN गांव के 6 घरों में दौड़ा हाई वोल्टेज करंट

चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत,
एक महिला सहित दो लोग भी झुलसे,
मृतक का शव रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में,
वहीं घायलों का निजी चिकित्सालय में इलाज जारी,
सूचना के बाद सदर पुलिस पहुंची मौके पर,
हाई वोल्टेज करंट के कारण घरों में उपकरण भी जलकर हुए नष्ट!

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button