#Scam Chandigarh man loses Rs 9 lakh in credit card scam: Tricity times morning news bulletin 20 February 2025
Never Share Sensitive Information. 2. Avoid Clicking on Suspicious Links:. 3. Use Strong Passwords & Multi-Factor Authentication. 3. 4. Monitor Bank Statements Regularly. 5. Report Fraudulent Calls: If you receive a suspicious call, report it to your bank and the cybercrime helpline (1930 in India).6. Beware of Call Merging Scams:.


Tricity times morning news bulletin 20 February 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 20 फरवरी, 2025 गुरुवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है | फाल्गुन कृष्ण पक्ष सप्तमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, माघ |आज है कालाष्टमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) ये क्या हो रहा है भाई ये क्या हो रहा है…
आरोपियों की पहचान अंकिता नेगी निवासी मल्याणा, शिमला और मुकुल चौहान निवासी गांव दुधली के रूप में हुई है. आरोपी मुकुल चौहान शिमला जिला में तहसील कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात है. गौरतलब है आरोपी तहसील कल्याण अधिकारी पर पहले भी पुलिस ने रेड की थी, लेकिन उससे कुछ रिकवर नहीं हुआ था.
जानकारी के अनुसार, शिमला पुलिस ने 15 फरवरी को 6 चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया था और अब 18 फरवरी को दो और किंगपिन को अरेस्ट किया है. ये लोग पंजाब से गिरफ्तार किए गए हैं. शाह गैंग के बाद अब चिट्टा तस्करी के एक और सरगना विजय सोनी को भी पुलिस ने दबोचा है. अहम बात है कि जब कोई बड़ा अधिकारी या पुलिस कर्मी चिट्टे की सप्लाई या तस्करी में पकड़ा जाता है तो पुलिस उनकी जानकारी सार्वजनिक नहीं करती है.
2) हिमाचल प्रदेश में चिट्टे की सप्लाई कर रहा था 23 साल का MBBS डॉक्टर, गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट, आज रात से बदलेगा मौसम
प्रैंक के नाम कुछ भी? शिमला के ‘गुरुजी’ की आई शामत, पुलिस से हुई कंपलेंट
3) सड़क सुरक्षा पर नई पहल, सीएम ने 27 पुलिस मोटरसाइकिलों को दिखाई हरी झंडी
4) शिमला ड्रग रैकेट मामले की धरपकड़ में सामने आया एक नया खुलासा
आरोपित तहसील कल्याणा अधिकारी बाहरी राज्यों से आने वाले ड्रग तस्करों के रहने के अलावा अन्य ऐश करने के इंतजाम आदि भी किया करता था. शिमला पुलिस को इस बारे में शिकायतें मिली थीं. गौरतलब है कि एसपी संजीव गांधी की ओर से शिमला में नशा तस्करी के खिलाफ ‘भरोसा’ अभियान शुरू किया गया है. ऐसे में अब शिमला में राधे गैंग, रंजन गैंग, शाही महात्मा और शाह गैंग और अब गुरमीत गैंग का भंडाफोड़ हुआ है.
5) रोहडू में चिट्टा बेचने वाला शाही महात्मा गैंग का गुर्गा पकड़ा गया है वह शिमला के ऊपरी इलाकों रोहड़ और आसपास के क्षेत्रों में चिट्टे की सप्लाई करता था, जिसकी पहचान नीरज जिलटा के रूप में हुई है. इसके अलावा तस्कर गुरुमीत को भी गिरफ्तार किया है, जो कि यह पंजाब के फरीदकोट का रहने वाला था और हाल ही में शिमला पुलिस ने ढली थाना में एक मामला एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया था, जिसमें 100 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया था.
Tricity times news
*1* रेखा गुप्ता आज दिल्ली की सातवें मुख्यमंत्री की शपथ लेंगी, दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री; उनके साथ 6 मंत्री शपथ ले सकते हैं
*2* रेखा गुप्ता का जन्म हरियाणा के जींद जिले के जुलाना उपमंडल के नंदगढ़ गांव 1974 में हुआ था। जब वे दो साल की थीं, उनके पिता की नौकरी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बतौर मैनेजर लगी। इसके बाद वे दिल्ली चले गए और 1976 में पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया। रेखा गुप्ता की पूरी पढ़ाई दिल्ली में हुई
*3* सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को कहा कि देश की स्वदेशी उत्पादन क्षमताएं बढ़ रही हैं। इसमें ड्रोन के क्षेत्र में भी प्रगति हो रही है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि उपकरणों का सौ फीसदी उत्पादन आखिरकार भारत में हो, भले ही इसमें कुछ साल और लग जाएं
*4* चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति वाले कानून को चुनौती, SC ने 19 मार्च तक टाली सुनवाई
*5* अश्लीलता रोकने के लिए सरकार लाएगी डिजिटल इंडिया बिल, सोशल मीडिया कंटेट पर नजर रखी जाएगी; केंद्र करीब 15 महीने से काम कर रहा
*6* शीर्ष अदालत की दो टूक- मीडिया कोई भी बयान, समाचार प्रकाशित करने से पहले अत्यधिक सावधानी बरते
*7* असम खदान रेस्क्यू- 44 दिन बाद बाकी 5 शव बरामद, पहचान के लिए DNA टेस्ट होगा; 6 जनवरी को खदान में फंसे सभी 9 मजूदरों की मौत
*8* योगी सरकार का बजट आज, रहेगा तकनीक पर जोर; दिख सकती है 2027 के चुनावों की छाप
*9* कर्नाटक मुख्यमंत्री को MUDA केस में क्लीन चिट, लोकायुक्त बोले- सिद्धारमैया, उनकी पत्नी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ सबूत नहीं
*10* महाराष्ट्र के कई इलाकों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। बुधवार को सबसे अधिक गर्म सोलापुर जिले का जेउर रहा। जहां भारतीय मौसम विभाग ने 37.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया। कोल्हापुर में 35.1, पुणे में 35.8, सतारा में 35.3, सांगली में 36.6, नासिक में 34.3 और परभणी में 35.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
*11* टेस्ला के अधिकारी अप्रैल में भारत आएंगे, PMO और मिनिस्ट्री के अधिकारियों से मिलेंगे; महाराष्ट्र-गुजरात में ₹4 लाख करोड़ निवेश की संभावना
*12* चैंपियंस ट्रॉफी- न्यूजीलैंड ने 60 रन से जीता ओपनिंग मैच, बाबर-फखर की धीमी बैटिंग से हारा पाकिस्तान;
*13* चैंपियंस ट्रॉफी- आज भारत vs बांग्लादेश, इसी टीम को हराकर पिछली बार फाइनल में पहुंची थी टीम इंडिया; बारिश होने की 55% आशंका
*14* तानाशाह बनने के चक्कर में है जेलेंस्की, बात मान लो नहीं तो देश भी नहीं बचेगा; ट्रंप की खुली धमकी
Chandigarh man loses Rs 9 lakh in credit card scam:


Palampur Himachal Pradesh.
Credit Card Scam: How Fraudsters Duped Rajesh Kumar of Rs 8.69 Lakh & How You Can Stay Safe
Rajesh Kumar fell victim to a sophisticated credit card scam after receiving a call from someone claiming to be Ajay Tripathi from Punjab National Bank. The caller inquired if Rajesh was interested in applying for a credit card. Upon showing interest, Rajesh was asked to continue the conversation on WhatsApp.
During a video call, the fraudster requested identity verification. Trusting the individual, Rajesh shared his American Express and Axis Bank credit card details. Soon after, he received a link, supposedly for completing the credit card application process. However, upon clicking the link, he immediately noticed unauthorized transactions on both of his credit cards.
Despite his swift action in contacting customer service and blocking the cards, the fraudster had already executed six fraudulent transactions, totaling Rs 8.69 lakh, using the American Express card. An additional Rs 60,000 was charged to his Axis Bank card, as reported by TOI.
The scam did not end there. The following day, the fraudster reached out again using a different number, informing Rajesh of further transactions. Additionally, Rajesh’s Amazon account was compromised, and an attempt was made to make purchases. Fortunately, Amazon detected the suspicious activity and blocked the account before further losses could occur.
How to Protect Yourself from Such Scams
- Never Share Sensitive Information: Banks never ask for your credit card details, OTPs, or CVV over calls, messages, or video calls. Always verify the identity of the caller.
- Avoid Clicking on Suspicious Links: Fraudsters often use fake links to steal information. Always access official bank websites directly.
- Use Strong Passwords & Multi-Factor Authentication: Secure your banking and shopping accounts with strong passwords and enable two-factor authentication wherever possible.
- Monitor Bank Statements Regularly: Frequently check your transaction history to spot any unauthorized activity and report it immediately.
- Report Fraudulent Calls: If you receive a suspicious call, report it to your bank and the cybercrime helpline (1930 in India).
- Beware of Call Merging Scams: Fraudsters sometimes merge calls with fake bank representatives to make their scam seem legitimate. Be cautious of any unexpected call transfers.
By staying alert and following these safety measures, you can protect yourself from financial fraud and cyber scams.