HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

Tricity times morning news bulletin 23 January 2025

ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਸਿੰਘ ਮਾਨ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਾਲੀ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਮਹਾਨ ਆਜ਼ਾਦੀ ਘੁਲਾਟੀਏ ਅਤੇ ਕ੍ਰਾਂਤੀਕਾਰੀ ਨੇਤਾਜੀ ਸੁਭਾਸ਼ ਚੰਦਰ ਬੋਸ ਨੂੰ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਜਨਮ ਵਰ੍ਹੇਗੰਢ ਮੌਕੇ ਆਦਰ ਸਹਿਤ ਯਾਦ ਕਰਦੀ ਹੈ। …. Chief Minister Bhagwant Singh Mann-led Punjab Government fondly remembers great freedom fighter Netaji Subhash Chandra Bose on his birth anniversary.

Tct

Tricity times morning news bulletin 23 January 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 23 जनवरी, 2025 गुरुवार माघ माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष नवमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, पौष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) winter carnival Manali update
कुल्लू जिला के मनाली में विंटर कार्निवाल में कुल्लू जिला के वशिष्ठ के नवयुवक दक्ष कुमार की अज्ञात हमलावरों ने गला रेत कर हत्या कर दी ! युवक बेसुध अवस्था में मनाली के नगर पारिषद कार्यालय से 30 मीटर दूर पड़ा था और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जान बचाने के लिए उसे अस्पताल पहुंचाने की भरसक कोशिश की लेकिन अभागे युवक ने रास्ते में ही प्राण त्याग दिए ! बकौल कुल्लू पुलिस हमने इस दिशा में अन्वेषण शुरू कर दिया है और जल्द ही आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे

2) कांगड़ा…. पब्लिक प्रॉपर्टी के निर्माण कार्यों में अनावश्यक रूप से देरी को अब माना जाएगा विलंबित भ्रष्टाचार ! मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू

3) धर्मशाला के अस्पताल में स्टाफ की भारी कमी के चलते हांफने लगी व्यवस्थाएं ! एक नामी तथा प्रमुख समाचार पत्र ने उठाए व्यवस्थाओं की बेचारगी पर सवाल

4) धर्मशाला… नजर आए एक्शन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू
शिमला के गेयटी थिएटर की ही भांति धर्मशाला में भी एक शानदार थिएटर बनाने की योजना पर किया जाएगा विचार

5) संसारपुर terrace news कांगड़ा के जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव डडोआ में खैर के चार बड़े पेड़ों को अवैध रूप से काट डालने का मामला सामने आया है। इन वृक्षों के टहनियों तथा तने को एक नाले में छिपा दिया गया था। वन विभाग ने सब जब्त कर लिया है।

6) गगरेट (ऊना जिला)
सीमांत गांव पंडोगा में ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण कार्य हुआ दोबारा शुरू

7) SBi की बद्दी शाखा में 33 करोड़ रुपये से अधिक का घपला आया सामने.!
सीबीआई की हुई एंट्री

8) शिमला के बाद अब सिरमौर जिला के नाहन में फ़र्जी वाहनों के नम्बर दर्शा कर 50 लाख से अधिक का construction material भवन निर्माण सामग्री को ढोने का मामला आर टी आई द्वारा आया सामने… आरटी आई कार्यकर्ता कृष्ण द्वारा किया गया है पर्दाफाश

9) पालमपुर.. बंद हुए डीनोटीफाई संस्थानों को दोबारा खुलवाने हेतु पालमपुर भाजपा होने लगी फिर लामबंद ! प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के दिया सरकार तथा मौजूदा विधायक को अल्टीमेटम !

Tricity times news

1) क्या ट्रंप की धमकियों से मान जाएंगे पुतिन? रूस-यूक्रेन युद्ध समाधान की ओर बढ़ेगा या और भड़केगा… हो जाएगा अगले हफ्ते तक साफ़

2) हैदराबाद… पूर्व फौजी की क्रूरता ! पत्नी की हत्या कर शव के किए टुकड़े, फिर प्रेशर कुकर में उबाला और जंगल में फैंक आया… आरोपी का नाम गुरु मूर्ति मृतका का नाम वेंकट माधवी
आरोपी drdo में आउटसोर्स गार्ड की नौकरी करता है

3) नूंह…हरियाणा… पति के दोस्त ने चुपके से बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर 8 महीनों तक किया रेप, गिरफ्तार

4) लॉस एंजिल्स के एक और जंगल में भड़की आग, धधक रहा 8000 एकड़ इलाका, 31 हजार लोगों का रेस्क्यू

5) भीलवाड़ा (राजस्थान)
गांव सालरमाला में मुस्लिम परिवार ने मूंह बोली बहन की शादी में गहना जेवर से लेकर भात आदि की पूरी व्यवस्था का खर्च उठा कर मिसाल पेश कर दी

6)
सैफ अली खान के परिवार को मुंबई पुलिस से मिली सेक्योरिटी

7) पश्चिम बंगाल: हावड़ा, दक्षिण 24 परगना और साल्टलेक में ED रेड, फर्जी कॉल सेंटर से जुड़ा है केस

8) आंध्र प्रदेश : पवन कल्याण की पार्टी जन सेना को मिला सिंबल, मान्यता प्राप्त दलों की लिस्ट में हुई शामिल

9) महाराष्ट्र: जलगांव ट्रेन हादसे में मरने वाले लोगों का आंकड़ा पहुंचा 13

10) DMK सांसद कैथी आनंद से ईडी ने 2019 चुनाव के संबंध में करीब 10 घंटे पूछताछ की

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button