*शनि मंदिर पालमपुर मे हुई चोरी की वारदात*
*शनि मंदिर पालमपुर मे हुई चोरी की वारदात*
#bksood
शनि सेवा सदन कल रात को शनि मंदिर में भगवान शनिदेव का दानपात्र चोरों ने उड़ा लिया😢 जिसमें कुछ दिनों का कैश था तथा स्टील का दान पत्र जो कि लगभग ₹15000 का था वह भी चोर उड़ा कर ले गए 😢 गले में लगभग ₹8000 -₹10000का कैश रहा होगा ।हैरानी की बात यह है कि चोरों ने पहले CCTV कैमरे को हाथों से दूसरी ओर घुमाया जिससे कि उनकी तस्वीर/ फोटो दिखाई ना दे और गल्ले को उठा कर ले गए ।😢
काफी तोड़फोड़ कर गए काफी नुकसान हुआ 😢पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है …….
परंतु चोरों के हौसले काफी बुलंद लग रहे हैं जो पहले सीसीटीवी कैमरे को चेक करते हैं फिर उन्हें या तो तोड़ते हैं या दूसरी ओर घुमा देते हैं ताकि उनके चेहरे कैमरे में ना आए ।
जो लोग मंदिरों और वह भी शनि मंदिर में चोरी करने का हौसला रखते हैं वह लोग आम लोगों को कहां छोड़ेंगे, यह एक सोचनीय विषय है चोरी की वारदातें पालमपुर में काफी बढ़ रही हैं।
शनि सेवा सदन के प्रमुख परविंद्र भाटीया ने बताया कि रात को वह मंदिर को लॉक करके गए थे परंतु सुबह जब आकर देखा तो वहां पर रेलिंग टूटी हुई थी और गल्ला गायब था जिसकी रिपोर्ट पुलिस में कर दी गई है इससे पहले भी शनि सेवा सदन में चोरी की वारदात हो चुकी है।
Very sad Palampur Mela and order ke sthiti Bigad Di ja rahi hai