Bilaspur/Hamirpur/Una
*टकारला में बनेगा मुर्गी पालन का ट्रेनिंग सेंटरः वीरेंद्र कंवर*
टकारला में बनेगा मुर्गी पालन का ट्रेनिंग सेंटरः वीरेंद्र कंवर साथ ही वीरेंद्र कंवर ने राजकीय उच्च पाठशाला नारी का किया शुभारंभ।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने एक करोड़ रुपए से अधिक के किए शिलान्यास एवं उद्घाटन
ऊना, 19 अगस्तः ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है जिला ऊना के टकारला में मुर्गी पालन का ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग सेंटर बनाने के लिए भूमि केंद्र सरकार के नाम पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही इस सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। यह बात वीरेंद्र कंवर ने अप्पर बसाल में एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कही।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में पिछले साढ़े चार वर्षों में ग्राम पंचायत बसाल में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बसाल में 47 करोड़ रुपए की लागत से डेयरी का एक्सीलेंस सेंटर बनाया जा रहा है, जिसके लिए भारत और डेनमार्क सरकार के मध्य समझौता हुआ है। डेयरी एक्सीलेंस सेंटर में सारा काम रोबोट्स करेंगे और यह केंद्र पूर्ण रूप से स्वचालित होगा। उन्होंने कहा कि बसाल में जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के उप मंडल वर्तमान सरकार के कार्यकाल में खोले गए हैं। साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों की ट्रेनिंग के लिए आठ करोड़ रुपये से प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बसाल में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण एक करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। इसके अतिरिक्त घंडावल में बैंबू विलेज का निर्माण प्रदेश सरकार कर रही है, जिससे लगभग 2500 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु को 80 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष कर दिया है, जिससे लाखों व्यक्ति इस योजना के दायरे में आए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बसाल में 1370 पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है, जबकि सहारा योजना के तहत 42 पात्र व्यक्तियों को 3000 रुपए प्रतिमाह पेंशन के रूप में दिए जा रहे हैं।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग राहुल पुरी, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता एके बंसल, एसडीओ पीडब्ल्यूडी केके शर्मा, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल, प्रधान नरेश, कमल सैणी, डॉ. एसके चौधरी सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इसके साथ ही ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज राजकीय उच्च पाठशाला नारी का शुभारंभ किया। उन्होंने माध्यमिक स्कूल को उच्च शिक्षा बनाने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया और सभी को जन्माष्टमी की बधाई दी। कंवर ने कहा कि इसी कार्यकाल में नारी पंचायत में 6 नए ट्यूबवैल स्वीकृत किए हैं, जिनमें से कई का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और बाकी का जल्द ही शुभांरभ किया जाएगा। उन्होंने नारी में एक और ट्यूबवैल के निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। कंवर ने कहा कि निचले कुटलैहड़ में सड़कों का जाल बिछाया गया है तथा कुटलैहड़ में 230 करोड़ रुपए सड़क निर्माण पर खर्च किया जा रहा है, जबकि भवन निर्माण पर 150 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद प्रदेश सरकार ने विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी।
इससे पूर्व उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला ख्वाजा में 6.30 लाख रुपए से बनने वाले दो कमरों का भूमिपूजन किया, जिसे दो माह में बनकर तैयार किया जाएगा। उन्होंने स्कूल में अतिरिक्त दो कमरों और चार दिवारी लगाने के लिए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा कंवर ने 55.25 लाख से बसाल में बनने वाले वीडब्ल्यूएसएम भवन का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने नारी में 50.19 लाख रुपए से निर्मित ट्यूबवैल का लोकार्पण भी किया। वीरेंद्र कंवर ने 10 लाख रुपए से बने सामुदायिक भवन नारी का उद्घाटन किया।
जिला परिषद कर्मचारियों ने किया सम्मानित
नारी में विकास खंड ऊना के सभी जिला परिषद कर्मचारियों ने छठे राज्य वित्तायोग के वित्तीय लाभ प्रदान करने के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर को सम्मानित किया और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला परिषद कर्मचारी विकास खंड ऊना के प्रधान अजय कुमार, अमनदीप शारदा, अरुण शर्मा, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, अमनदीप ऐरी, ओंकार बांका सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।