Mandi/ Palampur/ DharamshalaHimachal

*पालमपुर को विकासखंड देने पर पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया*

Tct
Tct chief editor

भले ही पालमपुर में विपक्ष के विधायक है जो कि पालमपुर का विकास एवं काम करने में पूरी तरह से निकम्मे , निठले व असमर्थ साबित हुए हैं। । बावजूद इसके मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने पालमपुर में इस कमी को पूरा किया । वहीं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शांता कुमार जी ने पालमपुर का संरक्षक बन कर विकास की गति को मन्द नहीं पड़ने दिया है। यह इसी का परिणाम है कि ब्रिटिश शासन काल से पौना किलोमीटर के दायरे में सिमटी नगर परिषद को इन्होंने नगर निगम का दर्जा दिया दिलवाया । यह शब्द पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने आज प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहे । उन्होंने ने कहा यह बेहद हर्ष एवं गौरव का विषय है कि मुख्यमंत्री  जय राम ठाकुर ने अपने दिमाग में पालमपुर हल्के के सर्वांगीण विकास का एक वैल्यू प्रिंट तैयार किया जिसके दृष्टिगत सबसे पहले इन्होंने गोपालपुर में लोक निर्माण विभाग का उप मण्डल खोलने की घोषणा की फिर बनूरी में जल शक्ति विभाग का सव डिविजन खोला गया ओर अव चचियां में उप तहसील व पालमपुर में चिरकाल से लंबित खंड विकास कार्यालय की मांग को पूरा कर श्री जयराम ठाकुर ने पालमपुर की जनता को निहाल करके रख दिया । पूर्व विधायक ने कहा काम करने की मंशा होनी चाहिए ना की पालमपुर के विधायक की तरह बहानेबाजी का ढिंढोरा पीट पीट कर यह रोने का कथित प्रयास किया जाये कि मेरी तो सरकार नहीं है। पूर्व विधायक ने काह कि उन्होंने सबसे मुख्यमंत्री से मिलकर पालमपुर में स्वतन्त्र खण्ड विकास कार्यालय व चचियां में उप तहसील खोले जाने की मांग को प्रमुखता से रखा था जिसके कि तहत मुख्यमंत्री महोदय ने उन्हें लिखे अपने पत्र क्रमांक मु० म०- क / 191920 दिनांक 19 दिसम्बर 2019 के तहत खण्ड विकास कार्यालय व उप तहसील खोले जाने की तमाम ओपचारिकताओं को पूर्ण करने के आदेश दिये थे परिणामस्वरूप यह इसी का नतीजा है। कि पालमपुर की जनता को ये सोगातें मिली । पूर्व विधायक ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वर्ष 2007 में एक ही परिवार की बेड़ियों को तोड़ते हुए पालमपुर का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। अनेक कार्य करने का प्रयास किया अनेकों कार्य फलीभूत हुए। वर्ष 2017 में भाग्य ने पासा बदला तथा भिन्न परिस्थितियां बनी। इस सब के बावजूद काम करने की मंशा से पीछे नहीं हटा तथा समाजसेवा में समर्पित इंसाफ नामक संस्था का गठन कर सरकार के समक्ष पालमपुर में बेसहारा गोवंश के लिए काऊ सैन्च्यूरी की प्रस्तावना रखी । संस्था द्वारा लम्बी प्रक्रिया पूरी करने के उपरान्त माननीय मुख्यमंत्री व पशुपालन मन्त्री जी ने इसके लिए 2 करोड़ 94 लाख मंजूर कर दिए आज युद्ध स्तर पर इसका निर्माण कार्य चला हुआ है। निकट भविष्य में यह काऊ सैन्च्यूरी किसानों व आवारा पशुओं के लिए वरदान सिद्ध होगी । इसी तरह हमारी संस्था ने अपने तृतीय वन महोत्सव के दौरान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री श्री शान्ता कुमार जी के समक्ष सौरव वन विहार की तर्ज पर विनद्रवन के जंगल को ब्रिकम बत्रा वन विहार की तरह संबारने का प्रस्ताव रखा । इस तरह  शान्ता कुमार की अनुशंसा पर माननीय मुख्यमंत्री व वन मन्त्री के माध्यम से प्रस्तावना आगे बढी नतीजतन लम्बी प्रकिया पूरी करने के उपरान्त डी पी आर केंद्र सरकार को भेजी गई । अव सांसद श्री किशन कपूर जी के हस्तक्षेप से वन एवं पर्यावरण मन्त्री भूपेंद्र यादव  ने इस प्रस्तावित प्रस्तावना के लिए दो करोड़ रुपये मंजूर कर दिये । वही  शांता कुमार  की महत्वकांक्षी योजना वन लगाओ रोजी कमाओ के उद्घाटन स्थल की दुर्दशा की बहाली के लिए प्रयास किए तथा आज उस स्थान पर भव्य वाटिका विकसित किए जाने का काम आरंभ हो चुका । पूर्व विधायक ने कहा 60 के दशक में पालमपुर को नेशनल वायोलोजिकल रिसर्च इन्सटीच्यूट मिला था जो कि पता नहीं किन परिस्थितियों के चलते यहाँ से लखनऊ शिफ्ट कर दिया था । अव यहाँ राजस्व अभिलेख के मुताबिक उपरोक्त संसथान के नाम दर्ज लगभग तीन सो कनाल भूमि पर धोलाधार जैविक संस्थान खोलने की सांसद श्री किशन कपूर व सुश्री इन्दू गोस्वामी के माध्यम से सांईस एवं टेक्नोलॉजी मन्त्री डा जितेन्द्र सिंह  से मांग की गई है । इसी के साथ संस्था की प्रस्तावना के आधार पर धार्मिक पर्यटन को बढावा देने के लिए शिखर पहाड़ी पर स्थित सिद्ध शक्ति पीठ मां आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर के रास्ते पर 101 सोलर लाईटों की स्वीकृति के लिए पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर  का तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button