Himachal

*Tricity times morning news bulletin 12 September 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 12 September 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 12 सितम्बर, 2022 सोमवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है | आश्विन कृष्ण पक्ष द्वितीया, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, भाद्रपद |
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) हिंदुओं के धर्म गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद का 99 साल की उम्र में निधन, लंबे वक्त से थे बीमार, PM मोदी ने जताया शोक

2) ज्ञानवापी में श्रृंगार गौरी के दर्शन-पूजन की मांग वाली याचिका पर फैसला आज, वाराणसी में धारा 144 लागू

3) अपाचे में उड़ान भर जानी युद्धक हेलिकॉप्टर की ताकत, एलएसी पर ऑपरेशनल तैयारियों को जाना

4) शी जिनपिंग या शहबाज शरीफ से मिलेंगे पीएम मोदी? SCO सम्मेलन में होगा आमना-सामना

5) ‘अडानी डूबा तो  देश के सारे बैंक डूब जाएंगे’ राज्यपाल मलिक ने इशारों में पीएम मोदी को लिया निशाने पर

6) ‘हम देश को ‘जोड़ने’ का काम कर रहे हैं, लेकिन लोग तोड़ने में लगे हैं’- BJP पर कांग्रेस का तंज

7) ‘PM पद के लिए इच्छुक नहीं शरद पवार’, प्रफुल्ल पटेल बोले- NCP प्रमुख में विपक्ष को एकजुट करने की ताकत

8) NCP के अधिवेशन में बवाल: शरद पवार देखते रह गए, नाराज अजीत पवार ने छोड़ा मंच

9′) भाजपा शासन में देश में संकट’, शरद पवार बोले- दिल्ली के आगे नहीं झुकेंगे

10) भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। मंदिर का कार्य पूरा करने में करीब 1800 करोड़ रुपये का कुल लागत आने का अनुमान लगाया गया है। अभी तक करीब 30 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है।

11) कश्मीर में बोले गुलाब नबी: वोट के लिए जनता को बेवकूफ नहीं बनाएंगे, 370 कोई भी पार्टी वापस नहीं दिला सकती

12) राजस्थान में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत, राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू

13) असम से कांग्रेस का बड़ा विकेट गिरा, कमरुल इस्लाम चौधरी ने छोड़ी पार्टी

14) ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

15) ब्रह्मास्त्र ने 2 दिन में कमाए 160 करोड़: कोरोना के बाद पहली हिंदी फिल्म ने की इतनी कमाई, 200 करोड़ जा सकता है वीकेंड कलेक्शन

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button