Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 21 September 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 21 September 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

आज 21 सितम्बर, 2022 बुधवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है |

आश्विन कृष्ण पक्ष एकादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, भाद्रपद |आज है इंदिरा एकादशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन में पीएम मोदी बोले, शहरों के विकास को लेकर लोगों को भाजपा पर है भरोसा

2) BJP मेयरों से बोले PM मोदी-सरदार पटेल के रास्ते पर चलेंगे हम, विकास के लिए करेंगे काम.
3) राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन: ‘क्वालिटी में कभी कंप्रोमाइज न होने दें’, बोले पीएम मोदी

4) टियर 2 और टियर 3 शहर आज आर्थिक गतिविधियों के बन रहे केन्द्र, मेयर्स से पीएम मोदी की नसीहत- इंडस्ट्री क्लस्टर्स पर करें फोकस
5) भारत जोड़ो यात्रा: केरल में झील में चप्पू चलाते दिखे राहुल गांधी, पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों से की बातचीत
6) अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे ? चर्चा के बीच दिल्ली में गहलोत 25 सितंबर को सोनिया गांधी से मिलेंगे
7) सोनिया गांधी ने केसी वेणुगोपाल को अचानक दिल्ली बुलाया, कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव पर चर्चा संभव

8) कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: एआईसीसी के संचार प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए किसी को किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है। जो कोई भी चुनाव लड़ना चाहता है वह स्वतंत्र है और इसके लिए उसका स्वागत है। यह एक लोकतांत्रिक और पारदर्शी प्रक्रिया है
9) सचिन पायलट भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी संग चलेंगे, कल कोचिन जाएंगे

10) सरकारी बैंकों में भरे जायेंगे खाली पद ! वित्त मंत्रालय ने बैंकों में कर्मचारियों की कमी पर बुलाई बैठक
11) पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के आए 4 हजार से अधिक नए मामले, 15 लोगों की हुई मौत

12) तीन दशक बाद श्रीनगर में लौटा* मल्टीप्लेक्स का दौर, LG मनोज सिन्हा ने किया उद्घाटन

13) चुनाव आयोग ने गुमनाम राजनीतिक चंदे को 20,000 रुपये से घटाकर 2,000 रुपये करने का प्रस्ताव भेजा

14) केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के मुंबई स्थित बंगले में किए गए अवैध निर्माण को गिराने के आदेश, बॉम्बे HC का फैसला

15) भगवंत मान को विमान से उतारे जाने के विवाद पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया- मामले की जांच कराएंगे

16) राजस्थान में पूर्व विधायक भी सरकारी खर्च पर करेंगे विदेश यात्रा, विधासनभा में बिल पेश
17) लंपी वायरस से हजारों गायों की मौत, जयपुर में भाजपा का हल्ला बोल; बैरिकेड पर चढ़े कार्यकर्ता
18) दशहरा और शिवसेना: उद्धव ठाकरे के लिए क्यों जरूरी है शिवाजी पार्क? 5 दशक पुराना है इतिहास
19) नोएडा में बड़ा हादसा: नाले से सटी बाउंड्री वॉल गिरने से 4 की मौत, 9 लोगों को बचाया गया; सीएम योगी ने जताया दुख

20) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली में खेला जाएगा

21) एक अक्तूबर से बदल जाएंगे क्रिकेट के नियम, अब पिच से बाहर जाकर गेंद खेली तो नहीं मिलेंगे रन, और भी कुछ बदलाव देखने को मिलेगें

22) सप्ताह के दुसरे दिन भी शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स करीब 600 अंको की बढ़त के साथ बंद

23) कर्नाटकः शिवमोगा में तीन संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, टेरर ग्रुप ISIS से जुड़े तार

24) IIT बॉम्बे में मोहाली जैसा कांड, पाइप से चढ़कर गर्ल्स वाशरूम में झांक रहा कैंटीन कर्मचारी गिरफ्तार

25) सुप्रीम कोर्ट में EWS आरक्षण पर सरकार ने रखा पक्ष: EWS आरक्षण पूरी तरह से सही, किसी के अधिकारों की कटौती नहीं

26) केजरीवाल पर चुनावी लाभ के लिए गुजरात पुलिस के इस्तेमाल का आरोप, 30 पूर्व IPS बोले-राष्ट्रपति करें हस्तक्षेप

27) राहुल गांधी को लेकर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, कहा- उन्हें पद की जरूरत नहीं

28) ‘राहुल को मनाऊंगा, नहीं माने तो करूंगा कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नामांकन…’ बोले CM गहलोत

29) सोनिया गांधी ने थरूर से कहा- जो लडऩा चाहता है लड़े कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव; पार्टी कोई प्रत्याशी नहीं देगी

30) ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर में हिंदू-मुस्लिम समुदायों के बीच झड़पों के सिलसिले में 47 गिरफ़्तार

31) स्पाइसजेट ने 80 पायलट्स को छुट्‌टी पर भेजा:तीन महीने सैलरी भी नहीं मिलेगी, कंपनी बोली- नौकरी से नहीं निकाला

32) ऑस्कर में भारत की ओर से हुई गुजराती फिल्म छेलो शो की एंट्री, RRR को पछाड़ा

33) श्रीलंका को 31888 करोड़ की आर्थिक सहायता दी, मदद पर बढ़ा विवाद तो भारत ने गिनाए सबूत

34) सिद्धू मूसेवाला की मौत का बदला लेने के लिए संदीप बिश्नोई की हुई हत्या! बंबिहा गैंग ने ली जिम्मेदारी

35) स्कूल के पाठ्यक्रम में गीता को लेकर बोले कर्नाटक के शिक्षा मंत्री – ‘कुरान धार्मिक पुस्तक, लेकिन गीता नहीं’

36) नोएडा में जलवायु विहार हाउसिंग सोसायटी की बाहरी दीवार ढही, 4 की मौत; 12 लोगों को मलबे से निकाला

37) विश्व बैंक ने पंजाब के लिए 150 मिलियन डॉलर के ऋण को दी मंजूरी

38) बंगाल SSC भर्ती घोटाला:ED का दावा- पार्थ चटर्जी ने अवैध तरीकों से कमाई मोटी रकम अर्पिता के घर में छिपाई; 8 आरोपियों पर FIR

39) Monsoon Withdrawn: देश से मानसून की विदाई हुई शुरू, सितंबर के अंत तक महाराष्ट्र से रवानगी की संभावना

40) डेथ ओवर में फिर फेल रही भारतीय गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल कर जीता मुकाबला !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button