Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 10 October 2022*

1tct

Tricity times morning news bulletin 10 October 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 अक्टूबर, 2022 सोमवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है |
कार्तिक कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आश्विन |

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने महेसाना जिले में स्थित मोढेरा को सातों दिन 24 घंटे सौर ऊर्जा आपूर्ति वाला गांव घोषित किया. पीएम मोदी ने यहां आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘गुजरात की जनता मेरी जाति, मेरी राजनीतिक पृष्ठभूमि को देखे बिना पिछले दो दशक से मुझे अपना आशीर्वाद देती आई है.

2) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में सत्ता बरकरार रखना चाहती है, जबकि कांग्रेस राज्य में पिछले 27 साल से सत्ता से बाहर रहने के चलते विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने की उम्मीद लगाए है. अपने गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 14,600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
3) पीएम मोदी बोले- सदियों पहले जिस मोढेरा पर आक्रांताओं ने जुल्‍म ढाए, अब वह बना मिसाल
4) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से कहा, पूर्वोत्तर राज्यों का वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित कीजिए

5) किसान एक और बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें : टिकैत

6) चेक बाउंस’ होने पर दूसरे खाते से काटे जाएंगे पैसे, नया खाता खोलने पर लगेगी रोक, नए नियमों पर चर्चा

7) तकनीकी, गैर-तकनीकी संस्थानों में हिंदी, स्थानीय भाषाएं शिक्षा का माध्यम हों : संसदीय समिति
8) बीजेपी के लोगों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी… अडानी के मुद्दे पर बोले सीएम अशोक गहलोत
9) बीकानेर:’समय एक जैसा नहीं रहता है’, वसुंधरा राजे ने इशारों में किया दर्द बयां
10) हिंदू धर्म पर दिए विवादित बयान के बाद केजरीवाल सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिया इस्तीफा

11) ठाकरे गुट ने सिंबल के लिए ECI को दिए तीन नाम, शिंदे गुट बोला- ‘तीर-कमान के हकदार हम

12) 40 सिर वाले रावण ने जब्त किया भगवान राम का धनुष और बाण’, उद्धव ठाकरे का एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष

13) दूसरा वनडे
:श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की आंधी में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारत ने 7 विकेट से दर्ज की जीत

14) मंहगा कच्चा तेल बढ़ा रहा सरकारी तेल कंपनियों की मुश्किलें, सितंबर तिमाही में और बढ़ सकता है घाटा

15) उत्तर भारत में बारिश का कहर, यूपी और उत्तराखंड के कई जिलों में स्कूल बंद, दिल्ली में टूटा 15 साल का रिकार्ड

TCT विस्तृत
नई दिल्ली: राहुल गांधी ने कहा, अगर राजस्थान सरकार ने अडानी को गलत तरीक़े से निवेश करवाया है तो मैं उनके खिलाफ खड़ा हो जाऊंगा…

नई दिल्ली: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 31वां दिन है। यह यात्रा अब कर्नाटक पहुंच गई है। भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में शनिवार तुमकुरू के मायासांद्र से शुरू हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया। वहीं राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के 31वें दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर मैं अपना कोई विचार नहीं रखना चाहता। दोनों उम्मीदवार अपनी क्षमता से चुनाव लड़ रहे हैं।

राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में बोलते हुए कहा है कि अडानी ने राजस्थान में 60 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है। यह अच्छी बात है। लेकिन अगर राजस्थान सरकार ने अडानी को गलत तरीके से इन्वेस्टमेंट करवाया है तो मैं उनके खिलाफ खड़ा हो जाऊंगा। अगर यह राजस्थान के विकास के लिए किया है तो मैं उनके पक्ष में खड़ा हूँ।

2) जयपुर : RSS ने अंग्रेजों की मदद की

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरएसएस और वीर सावरकर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मेरी समझ में आरएसएस अंग्रेजों की मदद कर रहा था और सावरकर को अंग्रेजों से स्टाइपेंड मिल रहा था। स्वतंत्रता संग्राम में भाजपा कहीं नहीं थी। भाजपा ऐसे तथ्यों को छिपा नहीं सकती। कांग्रेस और उसके नेताओं ने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी।

कांग्रेस फासीवादी पार्टी नहीं है:

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर निशाना साधते हुए खा है कि “हम फासीवादी पार्टी नहीं हैं। हम एक ऐसी पार्टी हैं जो बातचीत में विश्वास करती है और हम विभिन्न दृष्टिकोणों का स्वागत करते हैं। हम जानते हैं कि चुनाव जीतने के लिए हमें एक टीम के रूप में काम करना होगा। देश में नफरत और हिंसा फैलाना राष्ट्र विरोधी कृत्य है। हम नफरत और हिंसा फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति से लड़ेंगे। हमारा संविधान कहता है कि भारत राज्यों का एक संघ है। इसका मतलब है कि हमारी सभी भाषाओं, राज्यों और परंपराओं का समान रूप से महत्वपूर्ण स्थान है। यही हमारे देश का स्वभाव है।

3) जब वित्त मंत्री सीतारमन कार से बाहर निकल कर ख़ुद सब्जी लेने लगीं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल देर शाम चेन्नई के मायलापुर में थीं। यहां वह कार से उतरकर खुद सब्जी खरीदने एक दुकान पर पहुंच गईं। उन्होंने सब्जी बेचने वाली महिला से बातचीत की और खुद टोकरी में सब्जी लेने लगीं। इस दौरान वह आम लोगों से बातचीत करती भी दिखाई दीं। लोग उनसे हाथ जोड़कर मिलते और वह उनका अभिवादन करतीं। केंद्रीय मंत्री को देख सब्जी की दुकान के आसपास लोगों की भीड़ लग गई। कुछ लोग मोबाइल से फोटो खींचने लगे। वित्त मंत्री सब्जियों के भाव पूछती भी दिखाई दीं। हाल में पेट्रोल-डीजल, गैस से लेकर सब्जियों के दाम भी काफी बढ़े हैं।

4) राजस्थान में कोई लड़ाई नहीं, हम सब मिलकर अगली सरकार बनाएंगे- अशोक गहलोत

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) ने कहा कि राजस्थान में कोई लड़ाई नहीं है, हम लोग सब मिलकर अगली सरकार बनाएंगे. जयपुर में अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय महासम्मेलन को संबोधित करते हुए गहलोत ने रविवार को यह बात कही.

मुख्यमंत्री ने कहा कि खबरों में कांग्रेस के भीतर झगड़ों की बात प्रचारित की जाती है, जिससे भाजपा को फायदा मिलता है. उन्होंने कहा कि ‘‘अखबारों में रोज खबर आती रहती है कि राजस्थान कांग्रेस में लड़ाई चल रही है; कोई लड़ाई नहीं है, हम सब मिलकर अगली सरकार बनाएंगे. यह हमारा संकल्प है. हमें जनता का आशीर्वाद चाहिए

5) दिल्ली NCR में बारिश ने तोड़ा 15 सालों का रिकॉर्ड, 17 राज्यों के लिए IMD की चेतावनी
नई दिल्ली। (पंजाब तस्वीर): उत्तर से लेकर दक्षिण तक भारत के कई राज्य बारिश से बेहाल हैं। दिल्ली-एनसीआर से लेकर मुंबई तक विभिन्न शहरों में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, पहाड़ी राज्यों में भी मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश ने पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर में कल (शनिवार) से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश का स‍िलसिला जारी है। बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव है।
वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग के मुताबिक करीब 17 राज्यों में अगले दो से तीन दिनों तक बादल जमकर बरसने वाले हैं। आज उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों एवं तटीय आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भी हल्की बारिश हो सकती है। जबकि बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

6) उतर प्रदेश :- समाजवादी पार्टी के संस्थापक, और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है, उन्होंने गुरूग्राम के मेदांता हस्पताल में अंतिम साँस ली |

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button