Morning news

*Tricity times morning news bulletin 22 november 2022*

Tct
Tct chief editorP

Tricity times morning news bulletin 22 november 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 नवम्बर, 2022 मंगलवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है |मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, कार्तिक

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) हिमाचल प्रदेश काँग्रेस में सम्भावित मुख्यमंत्री को लेकर गठजोड़ शुरू, पूर्व सांसद और काँग्रेस नेत्री प्रतिभा सिंह दिल्ली रवाना

2) तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम बबीता जी शो एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता का जर्मनी में छोटा सा एक्सीडेंट हो गया है जिसमें उन्हें घुटने पर चोट आई है। इस एक्सीडेंट के बाद उन्हें अपनी ट्रिप को बीच में ही खत्म करके घर लौटना पड़ रहा है। इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। इस पोस्ट में उन्होंने कहा, ”जर्मनी में एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया है जिसमें मुझे बाएं घुटने में कुछ चोट आई है।

3) बिलासपुर हिमाचल प्रदेश :
देर से मिली खबर अनुसार 19 नवम्बर 2022 रात 12 बजे

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के तहत आने वाले गरामोड़ा, सेलाघोड़ा, कोलांवाला टोबा व ग्वालाथई स्थित टोल बैरियर को अब आबकारी एवं कराधान विभाग ने अपने अधीन कर लिया है। ठेकेदार द्वारा बकाया राशि साढ़े चार करोड़ रुपये न चुकाने के चलते आबकारी विभाग की ओर से यह कदम उठाया गया है।

4) कार के उड़े चिथड़े : पांवटा साहिब, सूत्र
कालाअंब-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोहलियो के पास सोमवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने गलत दिशा में जा कर एक कार को टक्कर मार दी। इस दौरान कार चालक को काफी चोटें आई हैं किन्तु सीट बेल्ट के कारण वह बाल बाल बच गया जबकि उसकी कार को काफी नुकसान पहुंचा है। कार चालक परमबीर सिंह निवासी मोहाली, पंजाब ने सदर थाना नाहन में शिकायत दर्ज करवाई कि मैं अपनी कार से सुबह मोहाली से मंसूरी को जा रहा था जब यह तेज रफ्तार ट्रक नंबर (hp17b1309) उसकी गाड़ी से आ भिड़ा !

5) हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग निर्देश : कॉलेज शिक्षकों के लिए भी बायोमीट्रिक मशीन पर हाजिरी लगाना अनिवार्य, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए नए और आवश्यक निर्देश

6) हिमाचल प्रदेश : मौसम के पहले छिटपुट हिमपात के बाद रिहायशी क्षेत्रों में पहुंचने लगे जंगली जानवर, इलाक़ों के अवैध शिकारी हुए सक्रिय, वहीं वन विभाग भी हुआ चौकन्ना ! करेगा टास्क फोर्स का गठन

7) जानलेवा हुड़दंग : हिमाचल प्रदेश नूरपुर
शराब पीने के बाद हुड़दंग मचाते हुए साधु भिड़े, एक की मौत
पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत श्मशानघाट में शराब पीकर साधुओं में मारपीट हो जाने का मामला सामने आया है । एक साधु की मौत हो गई है , जबकि दूसरा गम्भीर घायल हो गया है। पुलिस ने तीसरे साधु को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। उससे पुलिस थाने में सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम की कार्यवाही अमल में लाई जा रही थी ।

ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय

1) मोदी बोले- मैं जनता का सेवक, मेरी औकात ही क्या, मधुसूदन मिस्त्री ने कहा था- इस चुनाव में औकात दिख जाएगी
2) सत्ता से बेदखल लोग वापसी के लिए निकाल रहे यात्रा’, पीएम मोदी का राहुल गांधी पर निशाना

3) ‘वो राज खानदान से, हम सेवादार, हमारी औकात बस सेवा करने की..’, कांग्रेस पर जमकर बरसे मोदी

4) राहुल गाँधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्हें किसानों, युवाओं और आदिवासी समुदाय के लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका दर्द महसूस हुआ

5) राहुल गांधी ने कहा, मोरबी हादसे में डेढ़ सौ लोगों की मौत हो गई थी। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। सवाल उठता है कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं, कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई।

6) किसान को सही दाम नहीं मिलता, किसानों का कर्ज माफ नहीं होता है. युवाओं का सपना इस देश में चूर-चूर हो रहा है. उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के पहले और असली मालिक आदिवासी हैं. आदिवासियों को उनकी जमीन से बेदखल किया जा रहा है.:राहुल गांधी

7) दूसरा रोजगार मेला आज, 71 हजार उम्मीदवारों को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपेंगे PM मोदी

8) गुजरात:आज 93 विधानसभा क्षेत्रों में 93 रैलियां. ‘कारपेट बॉम्बिंग’ स्टाइल में प्रचार कर रही BJP

9) अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारत आने पर अब अपलोड नहीं करना होगा एयर सुविधा फॉर्म

10) ‘भारत जोड़ो’ यात्रा हिंदी बेल्ट में एंट्री को तैयार, BJP के गढ़ MP में गुजारेगी 13 दिन

11) भारत जोड़ो यात्रा: राहुल के स्वागत में केले के पत्तों से बनेगा तोरण द्वार, 90 विधायक भी साथ चलेंगे, 23 नवम्बर को यह यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी

12) राजीव गांधी की हत्या में 6 दोषियों की रिहाई पर कांग्रेस देगी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

13) सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग, गहलोत के 1 और मंत्री बोले- इंतजार नहीं करना चाहिए, जल्द प्रोमोश दें

14) हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का ‘अति-आत्मविश्वास’, नतीजों से पहले सीएम पद की दौड़ शुरू

15) शिंदे गुट के विधायक बोले- राज्यपाल को हटाएं, कहा- इतिहास न जानने वाले गवर्नर को राज्य से बाहर भेजें; शिवाजी पर दिए बयान से नाराज
16) भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच नेपियर में आज खेला जाएगा। इस मैच के जरिए सीरीज के विजेता का फैसला होगा।
17) जादू दिखाने को तैयार मेसी, एम्बापे और लेवानडॉस्की, अर्जेंटीना के अलावा फ्रांस-पोलैंड के भी मैच आज

18) फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ईरान को इंग्लैंड के हाथों 2-6 से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले के दौरान ईरानी टीम के गोलकीपर अलिरेजा बैरनवंद को गंभीर चोट लग गई

19) इंडोनेशिया में भूकंप का तांडव, 162 लोगों की मौत, अपनों की तलाश में भटक रहे लोग
20) तुर्की ने यूक्रेन को नए बैरकतार युद्धक ड्रोन देने से किया इन्कार
22) रूस और ईरान के मध्य शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम समझौता इसी हफ्ते होना सम्भव

23) रूस ने ईरान को नए 200 सूइसाइड ड्रोन का दिया ऑर्डर

ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत समाचार यहां देखें

1)) जैसे ही सर्दी का मौसम दस्तक देता है वैसे ही रेल्वे, सड़क यातायात और हवाई यातायात प्रभावित होना शुरू हो जाता है । किंतु अब कोहरा नहीं रोक पाएगा ट्रेनों का संचालन, क्योंकि सरकार द्वारा रेल्वे को उपलब्ध करवाए गए GPS आधारित फागसेफ डिवाइस !

सर्दी में अब कोहरा ट्रेनों का संचालन बिल्कुल नहीं रोक पाएगा। ट्रेनों के निर्विघ्न संचालन के लिए रेलवे के फिरोजपुर मंडल के लगभग सभी लोकोमोटिव (इंजन) पर जीपीएस आधारित फागसेफ डिवाइस उपलब्ध करा दिए गए हैं, जो एक हफ्ते के भीतर पूरी तरह काम करना शुरू कर देंगे!

कोहरे की वजह से ट्रेनों का परिचालन काफी प्रभावित होता है। कई बार ट्रेनों को स्थगित करना पड़ता है और कई गाड़ियां तो घंटों देरी से चलती हैं।

फिरोजपुर रेल मंडल ने इसी असर को कम करने के लिए केन्द्र सरकार के माध्यम से यह सुविधा दी है। जीपीएस आधारित फागसेफ डिवाइस लोको पायलटों (ड्राइवरों) को अग्रिम जानकारी उपलब्ध कराएगा। इसमें रेल पथ पर आने वाले लेवल क्रासिंग व सिग्नल समेत रेल ट्रैक की तमाम जानकारी उपलब्ध होगी। रेलवे ट्रैक पर दृश्यता कम होने पर डिवाइस लोको पायलट को चेतावनी जारी करेगा। सभी लोको पायलट व सहायक लोको पायलट को सिग्नल लोकेशन पुस्तक भी उपलब्ध कराई गई है। इससे आने वाले सिग्नलों की जानकारी पहले ही उन्हें प्राप्त हो जाएगी और भीषण दुर्घटना पर पूरी तरह लगाम लगेगी !

2)) भोपाल में निजी अस्पताल की एक नर्स ने किया सुसाइड, अपनाया अनूठा तरीका

मृतका का नाम विशाखा कहार है और वह मूल रूप से नर्मदापुरम (होशंगाबाद) की रहने वाली थी तथा भोपाल के एक प्राइवेट अस्पताल में बतौर नर्स काम करती थी। शनिवार रात जब वह अपने हॉस्टल के रूम में थी तो अचानक बेहोश हो गई. उसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान नर्स ने दम तोड़ दिया.
सुसाइड के लिए नर्स ने जो तरीका अपनाया उसे जानकर पुलिस भी हैरान है। नर्स ने खुद को एनेस्थीसिया का ओवरडोज़ देकर खुदकुशी की है।
शायद वह अपनी मौत को आसान बनाना चाहती थी।

हबीबगंज थाना प्रभारी के मुताबिक, मृतका का नाम विशाखा कहार है. उसकी उम्र 25 साल थी. विशाखा मूल रूप से नर्मदापुरम (होशंगाबाद) की रहने वाली थी और भोपाल के निजी अस्पताल में बतौर नर्स काम करती थी. शनिवार रात जब वह अपने हॉस्टल के रूम में थी तो अचानक बेहोश हो गई. हॉस्टल में उसकी रूम मेट मौजूद थी. उसने देखा कि विशाखा ने कोई इंजेक्शन लगाया था जो उसके हाथ के पास ही खाली पड़ा हुआ था और उसके हाथ पर सिरिंज का निशान भी था।

हॉस्टल से विशाखा को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतका ने एनेस्थीसिया का ओवरडोज़ लेकर आत्महत्या की है. फिलहाल मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मृतका के पास से फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
लेकिन पुलिस उसके दोस्तों, रूममेट और परिजनों से बयान ले रही है ताकि पता चल सके कि विशाखा के निजी जीवन में क्या चल रहा था ।

3)) मुकर गया पाकिस्तान… आतंकी रिंदा की मौत पर ISI का हैरान करने वाला दावा, बना चर्चा का विषय!

यद्यपि भारत में इस समय 10 लाख रुपए के ईनामी गैंगस्टर-कम-खालिस्तानी समर्थक हरविंद्र सिंह उर्फ रिंदा की पाकिस्तान में हुई मौत चर्चा का विषय बनी हुई है, पर पाकिस्तानी अधिकारी तथा सैनिक अस्पताल व जिन्नाह अस्पताल के अधिकारी इस नाम के किसी व्यक्ति की अस्पताल में मौत होने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

पाकिस्तानी अधिकारी तथा अस्पताल के अधिकारी यह जरूर बता रहे हैं कि कुछ दिन पहले नशे की ओवरडोज से गंभीर हालत में मोहम्मद उस्मान नामक व्यक्ति को सैनिक अधिकारियों ने अस्पताल में दाखिल करवाया था, जिसकी मौत अस्पताल में हुई है। वहीं, भारतीय एजैंसियों का दावा है कि पाकिस्तान की गुप्तचर एजैंसी आई.एस.आई. ने रिंदा को मोहम्मद उस्मान के नाम से अस्पताल में दाखिल करवाया था। भारतीय एजैंसियां दावा कर रही हैं कि आई.एस.आई. की सुरक्षा में रह रहे रिंदा की लाहौर के जिन्नाह अस्पताल में मौत हुई है। कुछ एजैंसियां दावा कर रही हैं कि रिंदा की मौत किडनी की बीमारी के कारण हुई है, जबकि कुछ का कहना है कि उसकी मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है। यहां तक कि आनन-फानन मे उसका अन्तिम संस्कार भी इस्लामिक रीति से कर डाला गया ।

4)) राजस्थान, उदयपुर: एक ही परिवार के 6 लोगों की मिली लाश, मृतकों में 4 बच्चे, हत्या या सामूहिक खुदकुशी ?

राजस्थान के उदयपुर जिले में एक परिवार के 6 लोगों की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई है. मामला उदयपुर जिले की गोगुंदा तहसील का है. अभी मौके पर पुलिस भी नहीं पहुंची है. हालांकि, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी है. मृतकों में 4 बच्चे और उनके माता-पिता शाम शामिल हैं.

उदयपुर,
राजस्थान के उदयपुर जिले में एक ही परिवार के 6 लोगों की लाश मिली है. मृतकों में 4 बच्चे और उनके माता-पिता शामिल है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि पूरे परिवार ने एक साथ आत्महत्या कर ली है या फिर संदिग्ध परिस्थिति में उनकी मौत हुई है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी है. कुछ ही देर में पुलिस के मौके पर पहुंचने की उम्मीद हैं.

जानकारी के मुताबिक मामला उदयपुर जिले की गोगुंदा तहसील का है. यहां स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक परिवार के 6 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मामला गोगुंदा थाना क्षेत्र के झाड़ोली के गोल नेड़ी गांव का है.

धौलपुर में भी सामने आया था ऐसा केस
बता दें कि ऐसा ही एक केस दिसंबर 2021 में राजस्थान के धौलपुर जिले में भी सामने आया था. यहां 28 साल के युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से सनसनी फैल गई थी. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया था.

परिजनों ने अस्पताल में किया था प्रदर्शन
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सरमथुरा सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया था. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया था. युवक की मौत के बाद भारी मात्रा में अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया था. करीब तीन घंटे की समझाइश के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी

5)) एक फरवरी को पेश होगा केंद्रीय बजट

वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट (India Budget) संसद में एक फरवरी, 2023 को पेश किया जाएगा। बता दें कि भारत का केंद्रीय बजट कई विभागों के आपसी विचार-विमर्श के बाद तैयार किया जाता है. इसमें वित्त मंत्रालय, नीति आयोग समेत सरकार के कई अन्य मंत्रालय भी शामिल होते हैं। वित्त मंत्रालय खर्च के आधार पर गाइडलाइन जारी करता है और इस पर मंत्रालयों द्वारा अपनी ओर से फंड की मांग बताई जाती है।

आपको बता दें यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पांचवां बजट और अप्रैल-मई 2024 में होने वाले आम चुनावों से पहले यह आखिरी पूर्ण बजट होगा। चुनावी साल में सरकार सीमित अवधि के लिए लेखानुदान पेश करती है। उसके बाद बजट जुलाई में पेश किया जाता है।

केन्द्र सरकार ने बदली बजट परंपरा

वित्त वर्ष 2023-24 का बजट एक फरवरी 2023 को पेश किए जाने की उम्मीद है। और नए संसद भवन में पहला बजट होने की संभावना है। केंद्र सरकार ने फरवरी के अंत में बजट पेश करने की अंग्रेजों के जमाने की परंपरा को खत्म कर दिया था। तब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पहली बार 1 फरवरी, 2017 को बजट पेश किया था। इससे विभिन्न मंत्रालयों को अप्रैल में वित्त वर्ष शुरू होने के साथ ही फंड आवंटित कर दिया जाता है। साथ ही इससे कंपनियों को भी अपना बिजनेस और टैक्सेशन प्लान बनाने के लिए समय मिल जाता है।

6)) प्रधानमंत्री मोदी सौंपेंगे 71 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र, मंगलवार को रोजगार मेले को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान रोजगार मेला के तहत मंगलवार को लगभग 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। पीएम इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से युवाओं को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने इससे पहले अक्टूबर महीने में रोजगार मेला की शुरुआत की थी। उन्होंने एक समारोह में 75 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि इस बार अच्छी संख्या में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा विभिन्न केंद्रीय बलों में भी युवाओं को नियुक्ति दी गई है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नवनियुक्त कर्मियों के लिए आयोजित किए जाने वाले आनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स कर्मयोगी प्रारंभ माड्यूल की भी शुरुआत करेंगे।

क्‍या होगा रोजगार मेले में
इसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए आचार संहिता, कार्यस्थल पर नैतिकता और ईमानदारी, मानव संसाधन नीतियों सहित अन्य लाभ व भत्ते से संबंधित जानकारियां शामिल होंगी। गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर देश के 45 स्थानों पर नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। पिछली बार जिन श्रेणियों में युवाओं को नियुक्ति दी गई थी, उनके अतिरिक्त इस बार शिक्षक, व्याख्याता, नर्स, नर्सिंग अधिकारी, चिकित्सक, फार्मासिस्ट और अन्य तकनीकी और पैरा मेडिकल पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी।

7)) ओड़ा ब्रिज ब्लास्ट कांड के आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम का सम्मान

उदयपुर अहमदाबाद रेलवे मार्ग को ब्लास्ट से उड़ाने के मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को रेंज के आईजी प्रफुल कुमार ने सम्मानित किया.

जावर माइंस थाना क्षेत्र के ओड़ा ब्रिज पर ब्लास्ट के आरोपियों की पहचान से लेकर गिरफ्तारी तक कई चुनोतियाँ आई जिसे पुलिस टीम ने कम समय में सुलझाया.

पुलिस अन्वेषण भवन में हुए कार्यक्रम में आईजी प्रफुल कुमार, एसपी विकास शर्माएवं सम्मानित किये गए पुलिस अधिकारी एवं जवान मौजूद थे. जिनमे :

एएसपी ग्रामीण मुकेश सांखला, एएसपी मंजीत सिंह, डिप्टी राजेंद्र जैन, भूपेंद्र, तपेन्द्र मीणा, सीआई लीलाधर मालवीय, एस आई अनिल विश्नोई, सुबोध जांगिड, कम्लेद्र सिंह, रमेश मीणा, सीआईडी एसआई कैलाश सिंह चौहान, एएसआई वेलाराम, बालकृष्ण मीणा, हेड कांस्टेबल मोहन पाल सिंह, भेरूसिंह, प्रताप सिंह, गंभीर सिंह, गणेश कुमार, मंगल कुमार, नरवीर सिंह, गोपाल, मनोहर सिंह, पर्वत सिंह, विनेश कुमार, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र, मांगीलाल, सत्यनारायण, शांतिलाल, मुकेश, योगेन्द्र, गोपाल, रोहिताश, गौतम मीणा, हित्पाल सिंह, नरेन्द्र, जीतेन्द्र,कैलाश, अशोक, थावरचंद मीणा, भगवती लाल, बलवान, नरेन्द्र जाखड, वीरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, विकास मीणा, शंकरलाल को सम्मानित किया गया

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button