हरनाज़ बनी मिस यूनिवर्स कुछ राजनीति के ठेकेदार इसका श्रेय भी ले सकते हैं
Tripta bhatia

हरनाज़ बनी मिस यूनिवर्स कुछ राजनीति के ठेकेदार इसका श्रय भी ले सकते हैं
पंजाब की हरनाज कौर संधू , मिस यूनीवर्स बन गई हैं ….कांग्रेस कह सकती है कि ऐसा अमरिंदर सिंह की जगह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाने और सिद्धू जी को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की वजह से संभव हुआ है , प्रियंका जी इसे अपने यूपी में चल रहे महिला सशक्तिकरण अभियान से जोड़कर देख सकती है
आम आदमी पार्टी कह सकती है कि ये उनकेअरविंद केजरीवाल जी द्रारा पंजाब की महिलाओं को 1000 रूपये प्रतिमाह देने की घोषणा के बाद संभव हुआ है
संयुक्त किसान मोर्चा , इसे अपने आंदोलन और संघर्ष की जीत बता कर खुश हो सकता है
बीजेपी , इसे मोदी जी द्वारा तीन करसी कानूनों को वापस लेने और अमरिंदर सिंह को साथ लेने का परिणाम बता सकते है
बीजेपी के लंबित पात्रा , इसे मोदी जी की विदेश नीति की सफलता बता कर टीवी पर डिबेट कर सकते हैं
अकाली दल , अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है शिवसेना के संजय राउत ,इसे नई नई धर्मनिरपेक्षता की जीत बता कर शरद पवार को इसका श्रेय दे सकते है
जबकि अखिलेश यादव जी कह सकते हैं कि ये मूलत: उनकी योजना थी और उनके पास इसके कागजात है वो जब विदेश में पढ़ रहे थे तभी उन्होने इस आशय का प्रस्ताव पारित कर दिया था अगर उनकी सरकार होती तो ये समारोह सैफई (इटावा) में आयोजित होता और वो बिना सबूत कोई बात नहीं कहते। संधू है वो आरक्षण से बनी है बस कुछ बुद्विजीवी यह भी बोल सकते हैं।