*Tricity times morning news bulletin 16 December 2022*


Tricity times morning news bulletin 16 December 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 दिसम्बर, 2022 शुक्रवार पौष माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |
पौष कृष्ण पक्ष अष्टमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, मार्गशीर्ष |आज है कालाष्टमी तथा धनु संक्रांति
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) तवांग झड़प के बीच भारत का चीन को बड़ा संदेश, DRDO ने किया Agni-5 का सफल परीक्षण
2) IB मंत्रालय ने 84 ऑनलाइन चैनल किए बैन, 5 TV चैनलों पर भी अस्थाई प्रतिबंध
3) भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता हुआ साफ!, ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई अर्जी… अब किसी भी समय हो सकता है Nirav मोदी का प्रत्यर्पण
4) अगले साल जनवरी में होगा JEE Main का एग्जाम, 13 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा
5) भारत और नेपाल की सेनाएं आज से करेंगी सैन्य अभ्यास
6) श्रद्धा की हड्डियों ने बता दिया पूरा सच, फांसी से अब नहीं बच पाएगा आफताब!
7) वीरान सड़कें, खाली मॉल… कोरोना से कराह रहे चीन की खुल गई पोल
8) छत्तीसगढ़ के दुर्ग में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, कोई हताहत नहीं
9) पठान कॉन्ट्रोवर्सी पर शाहरुख ने चुप्पी तोड़ी:कहा-निगेटिव सोच से दूर रहना है; दुनिया कुछ भी कर ले, हम पॉजिटिव लोग जिंदा हैं
10) एस जयशंकर बोले- दुनिया बेवकूफ नहीं:पाकिस्तान आतंकवाद के केंद्र के रूप में दिख रहा, हमारी सलाह माने और अच्छा पड़ोसी बनें
11) कैम्ब्रिज में भारतीय स्कॉलर की धाक, ढाई हजार साल पुरानी संस्कृत की गलती सुलझाई
12) दिल्ली एम्स का फैसला, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट का सेवन करने पर होगा जुर्माना
13) मलयालम फिल्म निर्माताओं से जुड़े 42 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, तीन राज्यों में दी गई दबिश
14) रूस -यूक्रेन युद्ध : यूरोपीय संघ ने रूस पर फिर लगाए नए प्रतिबंध, रूस के 200 प्रबुद्ध लोगों को काली सूची में डाला
15) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कोचिंग छात्रों के आत्महत्या मामले में राज्य सरकार को नोटिस थमाया
16) भारत vs बांग्लादेश 1st test 2nd Day: कुलदीप यादव की फिरकी चली, बांग्लादेश 133/8, भारत के पास 271 रन की बढ़त
ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत
1))) पंजाब में सर्दी बरपाने वाली है कहर, बारिश को लेकर मौसम विभाग का बड़ा अपडेट
पहाड़ी इलाकों में बर्फभारी होने से पंजाब में सर्दी बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। पंजाब में बदलते मौसम के मिजाज के बारे में मौसम विभाग चंडीगढ़ के प्रभारी डॉ. मनमोहन सिंह ने स्पष्ट किया कि फिलहाल पंजाब में बारिश की कोई संभावना नहीं है। लेकिन शीत लहर का प्रभाव आने वाले दिनों में एकदम से बढ़ सकता है।
ग्रामीण इलाकों में घने कोहरे का सामना लोगों को करना पड़ सकता है जबकि शहरी इलाकों में इस तरह की समस्या का सामना कम ही करना पड़ेगा। फिलहाल सुबह व देर रात ठंड का प्रकोप बढ़ेगा।
2))) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, जताई पंजाब के मौजूदा हालात पर गहन चिंता
बताया हालात दिनोदिन होते जा रहे हैं बदतर! केन्द्र करे हस्तक्षेप
3))) राफेल का अति उन्नत अंतिम फाइटर विमान भी पहुंचा भारत
अब तक 36 राफेल वायु सेना को मिल चुके हैं, भारतीय वायु सेना के पास अब 36 राफेल विमान, 36 IAF राफेल का स्क्वाड्रन हुआ पूरा, दुबई में मिड एयर फीलिंग के बाद भारत पहुंचा विमान, इंडियन एयर फोर्स ने ट्वीट कर दी जानकारी !
4))) समय पर नहीं सप्लाई कर रहीं अमरीकी कम्पनियां कलपुर्जे
नई दिल्ली : भारतीय रक्षा मंत्रालय ने अमरीकी कंपनियों के ढुलमुल रवैये पर अचरज जताया है !
अमरीकी कंपनियों ने तय समयावधि के अन्दर रक्षा उपकरणों के आवश्यक कलपुर्जे भारत को सप्लाई नहीं किए हैं !
भारत लंबे समय से यह बात अपने अमरीकी समकक्ष अधिकारियों और बोइंग कम्पनी के समक्ष उठाता आ रहा है किन्तु तवांग झड़प के बाद भारत की व्यग्रता बढ़ने लगी है !
वहीं बोइंग कम्पनी ने भारत सरकार से थोड़ा समय और देने के लिए अनुरोध किया है
