Himachal

*मुख्यमंत्री की धर्मशाला की आभार रैली में ड्यूटी के दौरान आईपीएस अधिकारी साजू राम राणा की हार्ट अटैक से मौत *

1 Tct
Tct chief editor

*मुख्यमंत्री की धर्मशाला की आभार रैली में ड्यूटी के दौरान आईपीएस अधिकारी साजू राम राणा की हार्ट अटैक से मौत *

प्रदेश सरकार की धर्मशाला विधानसभा के तहत जोरावर स्टेडियम में हुई जन आभार रैली में ड्यूटी के दौरान आईपीएस अधिकारी साजू राम राणा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। चतुर्थ आईआरबी जंगलबैरी में समादेशक के पद पर तैनात राणा की ड्यूटी जनआभार रैली के लिए लगी थी। निधन से उनके  गृह क्षेत्र मंडी के धर्मपुर में शोक की लहर है। मंगलवार को ड्यूटी के दौरान करीब 2:00 बजे उन्हें हार्ट अटैक आ गया।

पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि राणा कर्मठ पुलिस अधिकारी थे। राणा के निधन पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि वह दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं तथा प्रदेश सरकार राणा के परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने थाना के परिवार के साथ संवेदना प्रकट की

उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित थे राणा  
वर्ष 2020 में आईपीएस अधिकारी स्व. साजू राम राणा को भारत सरकार ने उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। वह 1 सितंबर,1990 को पुलिस विभाग में बतौर निरीक्षक भर्ती हुए थे। अपनी 32 साल 11 महीने के सेवाकाल के दौरान उन्होंने प्रदेश की विभिन्न जिलों में बतौर उप पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित जिला कांगड़ा, बिलासपुर, सोलन, चंबा और भारतीय आरक्षित वाहिनियों में अपनी सेवाएं दी। वर्ष 2009 में उनकी बतौर पुलिस अधीक्षक पदोन्नति हुई थी। जनवरी 2020 में उनकी आईपीएस में पदोन्नति हुई थी। पुलिस महकमे में भी उनके अचानक मौत से शोक की लहर है। विभिन्न संगठनों तथा नेताओं ने उनकी असमय मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button