Morning news

*Tricity times morning news bulletin 20 January 2023*

Tct

Tricity times morning news bulletin 20 January 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 20 जनवरी, 2023 शुक्रवार माघ माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, पौष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक समाचार

1) कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक रघुवीर सिंह बाली को मिला पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष का कैबिनेट स्तर का दर्जा

2) कांगड़ा जिला के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक यादवेन्द्र गोमा को मिला अधिनिस्थ विधायन समिति के चेयरमैन का महत्वपूर्ण दर्जा !

3) हिमाचल प्रदेश पुलिस अपनी कार्यशैली के कारण प्रदेश हाई कोर्ट में हुई शर्मसार
मामले की तह में जाने पर पता चला है कि बॉबी शर्मा नाम के एक युवक पर हिमाचल प्रदेश पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके चलते उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था ! ज़मानत प्राप्त करने की याचिका डालना प्रत्येक मुल्जिम का संवैधानिक अधिकार होता है ! इसी अधिकार का प्रयोग कर बॉबी शर्मा ने दो बार माननीय हाई कोर्ट के समक्ष याचिकाएं डालीं ! किन्तु जब पुलिस ने उसे हाई कोर्ट के समक्ष पेश किया तो उसने मामले की सुनवाई के दौरान इन याचिकाओं का कोई जिक्र ही नहीं किया ! बाद में जब येन केन प्रकारेण इन याचिकाओं की भनक हाई कोर्ट को लगी तो माननीय हाई कोर्ट ने प्रदेश पुलिस की पक्षपातपूर्ण कार्यवाही पर फटकार लगाई और मामले को उसी बेंच मे स्थानांतरित कर दिया जिसने पास ज़मानत याचिकाएं डाली गई थीं ! और प्रदेश DGP पुलिस से इस मामले की कैफ़ियत मालूम करने हेतु बुलावा भेजा ! हाई कोर्ट ने कहा कि पुलिस क्या इस तरह करेगी आम नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा ?

4) नूरपुर : जिला कांगड़ा भारतीय प्रशासनिक सेवा के नए नवेले युवा अधिकारी गुरसिमर सिंह ने संभाला एसडीएम नूरपुर का कार्यभार!
2020 बैच के आईएएस गुरसिमर सिंह ने वीरवार को एसडीएम नूरपुर के रूप में कार्यभार संभाल लिया । पहले वह ऊना में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने अपना पद ग्रहण करने पर बताया कि राजस्व कार्यों में तेज काम करने के साथ-साथ आम जनता की विवाद और शिकायतों का त्वरित निपटारा एवं उनका स्थायी समाधान सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। स्वच्छता और सौहार्दपूर्ण तरीके से प्रशासनिक संचालन उनका असली ध्येय है !

5) आजाद हुआ कुल्लू का खेम चंद, फरिश्ते की भांति आया सुप्रिम कोर्ट

चरस रखने के मामले में था आरोपी, सुप्रिम कोर्ट ने दिया न्याय !
कुल्लू जिला के खेमचंद को माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने चरस रखने के जुर्म से पूरी तरह दोषमुक्त कर दिया है। न्यायधीश महोदय ने खेम चंद को तुरंत प्रभाव से रिहा करने के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने 31 अगस्त 2018 को विचारण अदालत के निर्णय पर मुहर लगाई थी। विचारण अदालत ने खेम चंद को चरस रखने के जुर्म में 10 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। इसके अलावा उसे एक लाख रुपये जुर्माना अदा करने के आदेश भी दिए गए थे। हिम्मत ना हारते हुए हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के इस निर्णय को खेम चंद ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। शुरुआती मामले के अनुसार 20 नवंबर 2014 को पुलिस ने खेम चंद से दो किलोग्राम चरस पकड़ी थी। उसके खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम की धारा 20 में प्राथमिकी दर्ज की थी। अभियोजन पक्ष ने खेम चंद के खिलाफ विशेष न्यायाधीश कुल्लू की अदालत में अभियोग चलाया था। जहां उसे वर्णित दण्ड दिया गया था ! उसके बाद आरोपी प्रदेश हाई कोर्ट शिमला गया तो हाई कोर्ट ने भी उक्त सजा को बरकरार रखने के आदेश दिए.!

तत्पश्चात आरोपी खेमचंद अपील अवधि में हिम्मत नहीं हारते हुए सुप्रिम कोर्ट की शरण में पहुंच गया और अपनी गुहार लगाई !

माननीय सुप्रीम कोर्ट ने मामले से जुड़े रिकॉर्ड का अवलोकन पर पाया कि अभियोजन पक्ष का अभियोग सिर्फ जांच अधिकारी के बयान पर ही आधारित है। जांच अधिकारी ने स्वतंत्र गवाह को अभियोग में शामिल करने के लिए कोई प्रयास ही नहीं किया और मनमाने तरीके से जांच की । जांच अधिकारी के बयान से सुप्रीम कोर्ट ने यह भी पाया कि उसने नामित आरोपी के थैले की तलाशी लेने से पहले अपनी निजी तलाशी उसे नहीं दी थी । अदालत ने यह भी पाया कि परीक्षण के लिए भेजे गए मादक पदार्थ की सील न होने को भी जांच अधिकारी स्पष्ट नहीं कर पाया है।

उक्त सभी चीजों का लाभ आरोपी को मिला और वह आज respectfully bail out हो गया है !

6) सीमेंट प्लांट बंद करने के विरोध में ट्रक ऑपरेटरों का पैदल मार्च, एनएच जाम, ट्रैफिक डायवर्ट

हिमाचल प्रदेश में एक माह से चल रहा सीमेंट प्लांट विवाद और गहरा गया है। मालभाड़े को लेकर ट्रक ऑपरेटर अब आर-पार की लड़ाई पर उतर आए हैं। सूबे में दो सीमेंट प्लांट बंद करने के विरोध में हजारों ट्रक ऑपरेटर आज पैदल मार्च निकाल रहे हैं। इसमें दाड़लाघाट और बरमाणा के करीब 5,000 ट्रक ऑपरेटर शामिल हुए हैं। बिलासपुर के नौणी से उपायुक्त कार्यालय तक 12 किलोमीटर का यह मार्च सुबह 11:30 बजे से शुरू हो गया है। इससे चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पर जाम लग गया है। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे से यातायात को घागस-जुखाला मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पैदल मार्च को देखते हुए पुलिस के करीब 100 जवान तैनात किए गए हैं। दि बिलासपुर जिला ट्रक ऑपरेटर सभा बरमाणा और दाड़लाघाट सीमेंट प्लांट से जुड़ी यूनियनों ने नौणी से उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर तक पैदल मार्च करने का एलान किया है। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे से होता हुआ यह मार्च करीब दोपहर दो बजे उपायुक्त कार्यालय पहुंचेगा। गौर हो कि 30 दिसंबर को बिलासपुर शहर में हुए पैदल मार्च में ट्रक ऑपरेटरों ने जमकर बवाल किया था। करीब दो घंटे तक चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित रहा था। पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि ऑपरेटरों के मार्च को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है।

ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) पीएम मोदी ने महाराष्ट्र को दी 38 हजार करोड़ की सौगात, मुंबई को मिलीं दो मेट्रो लाइन

2) मुंबई : अभूतपूर्व आत्मविश्वास से भरा हुआ है भारत, पीएम मोदी बोले- पहली बार बड़े सपने देखने का साहस कर रहा देश

3) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में कहा कि दुनिया का भारत पर विश्वास बढ़ा है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणनीस के साथ में आने से विकास हुआ है.

4) 71 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, पीएम मोदी आज सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

5) हाथों में मशाल… कार्यकर्ताओं का सैलाब, जम्मू-कश्मीर पहुंची राहुल की भारत जोड़ो यात्रा

6) भारत जोड़ो यात्रा: ‘मेरी गली से गुजरते हैं छिपा के खंजर…’, मल्लिकार्जुन खरगे का शायराना अंदाज, बोले- BJP ने 6 राज्य में चुराई सरकार

7) भारत जोड़ो यात्रा: ‘मेरे पूर्वज इसी भूमि से संबंध रखते थे, मुझे…लगता है की मे घर लोट रहा हूँ, जम्मू-कश्मीर पहुंची भारत जोड़ो यात्रा में बोले राहुल गांधी
8) राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने नफरत फैलाई है सरकार लोगों की जेब काट रही है.

9) कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर जितेंद्र सिंह का तंज, उनकी राजनीति अलगाववाद से फली-फूली, पीएम मोदी ने वह किया जो वे नहीं कर सके

10) निराधार आरोप लगाते हैं राहुल गांधी, अनुराग ठाकुर बोले- उन्हें बताना चाहिए की कितना समय उन्होंने सदन में बिताया?.

11) सुभाष चंद्र बोस की बेटी का बड़ा बयान, आरएसएस की विचारधारा के आलोचक थे नेताजी, आरएसएस नेताजी की 126वीं जयंती कोलकाता के शहीद मीनार में मनाएगा, जिसमें मोहन भागवत मुख्य वक्ता होगें

12) बृजभूषण के इस्तीफे पर अड़े पहलवान, खेल मंत्री से मुलाकात रही बेनतीजा, आज फिर होगी बैठक

13) कुश्ती महासंघ में खिलाड़ियों के यौन शोषण पर संग्राम, खिलाड़ियों का प्रदर्शन; कांग्रेस ने केंद्र को घेरा, पूछा- क्या यही बेहतर माहौल है?

14) भारत ने पाकिस्तान को दिया संदेश, कहा- आतंकवाद मुक्त माहौल में हो मैत्रीपूर्ण संबंध

15) इस साल नए संसद भवन में पेश हो सकता है बजट, तैयारियां तेज

16) देश का आम बजट 1947 से अब तक सबसे ज्यादा बार पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम है। उन्होंने देश के वित्त मंत्री रहते हुए 10 बार बजट पेश किया था, बाद में बने पीएम

17) गहलोत ने इशारों में पायलट की तुलना कोरोना से की, कर्मचारियों से बोले- कोविड के बाद एक और बड़ा कोरोना हमारी पार्टी में आया

18) चुनाव से पहले कर दें पूरा, पुराना वादा याद दिला पायलट ने गहलोत को दी एक और नसीहत

19) अशोक गहलोत सरकार से 5 मंत्रियों की होगी छुट्टी, रघु शर्मा फिर से बन सकते है मंत्री, 5 नए चेहरे होंगे शामिल

20) त्रिपुरा: आयोग ने कांग्रेस की बाइक रैली पर हुए हमले की जांच के दिए आदेश, अगले महीने होना है विधानसभा चुनाव

21) महंगी EMI पर ब्रेक! RBI ने कहा महंगाई दर 6 % के नीचे आने से मॉनिटरी पॉलिसी ने पहला माइलस्टोन किया हासिल

22) अरबपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट से की सगाई, एंटीलिया में हुईं रस्में

23) दिल्लीवासियों को और उतरी भारत में काफी जगह सर्दी के प्रकोप से राहत, दिनभर खिली रही धूप; तापमान में बढ़ोतरी दर्ज

24) हॉकी वर्ल्ड कप…भारत ने वेल्स को 4-2 से हराया:
डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल में पहुंचने से चूकी टीम इंडिया, अब न्यूजीलैंड को हराना होगा।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button