Shimla/Solan/Sirmour
*गणतंत्र दिवस पर हमीरपुर में संजय अवस्थी फहराएंगे तिरंगा*
गणतंत्र दिवस पर हमीरपुर में संजय अवस्थी फहराएंगे तिरंगा
हमीरपुर 25 जनवरी। मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य और सूचना एवं जनसंपर्क) संजय अवस्थी वीरवार को 74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे।
उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि इस परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगाड्र्स, एनसीसी और अन्य टुकडिय़ां मार्चपास्ट करेंगी। उन्होंने बताया कि इस समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए स्कूल मैदान में अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं।
-0-