Mandi /Chamba /Kangra

*आभार समारोह में जुटेंगे एक लाख कर्मचारी*

1 Tct

आभार समारोह में जुटेंगे एक लाख कर्मचारी

Tct chief editor

धर्मशाला दिनांक 29 जनवरी को नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की राज्य कार्यकारणी की बैठक धर्मशाला में संपन्न हुई जिसमें अलग अलग जिलों से संगठन के राज्य कार्यकारणी के सदस्यों के साथ जिला प्रधान और जिला कांगड़ा के खंड प्रधान उपस्थित रहे मीडिया को दिए बयान में प्रदेश राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला पुलिस ग्राउंड को आभार समारोह के लिए संगठन ने चुना है जिसमें पूरे हिमाचल के एक लाख कर्मचारी मुख्यमंत्री का पुरानी पेंशन बहाली हेतु आभार प्रकट करने धर्मशाला आएंगे प्रदीप ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री धर्मशाला में होने बाले इस आयोजन के लिए पहले ही सहमति दे चुके हैं उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की एसओपी जारी होते ही इस रैली की तारीख़ तय की जाएगी उन्होंने संकेत दिया कि फरवरी लास्ट या मार्च के पहले सप्ताह में यह आभार समारोह धर्मशाला में होगा इस आयोजन की रुप रेखा आज राज्य कार्यकारणी की बैठक में बनाई गई इस अबसर पर राज्य महासचिव भरत शर्मा, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ वैद, राज्य कोषाध्यक्ष शशि शर्मा, महिला विंग राज्य महासचिव ज्योतिका मेहरा, राज्य महिला विंग संगठन सचिव पूजा सबरवाल, राज्य सह मीडिया प्रभारी अलका गिल, राज्य महिला विंग उपाध्यक्ष सुषमा, जिला प्रधान कांगड़ा राजिंदर मन्हास, जिला चम्बा प्रधान सुनील जरयाल, मंडी जिला प्रधान लेखराज, सिरमौर जिला प्रधान सुरिदर पुंडीर, बिलासपुर जिला प्रधान राजेन्द्र वर्धन , हमीरपुर जिला प्रधान राकेश धीमान, जिला उना के प्रधान विजय इंदौरिया के साथ जिला कांगड़ा के समस्त खण्ड प्रधान उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button