Tuesday, September 26, 2023
देश*Tricity times morning news bulletin 24 February 2023*

*Tricity times morning news bulletin 24 February 2023*

Must read

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 24 February 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 24 फरवरी, 2023 शुक्रवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है |फाल्गुन शुक्ल पक्ष पंचमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, फाल्गुन

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) HPSSC पेपर लीक मामला : कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव पर चलेगा मुकदमा, प्रदेश सरकार ने दी अभियोजन बाबत मंजूरी

2) माल भाड़ा घटाने में अडानी समूह को मिली सफ़लता के बाद अब अल्ट्रा टेक कम्पनी भी हुई मुखर

3) पपरोला बैजनाथ : 10 ग्राम चिट्टे सहित दो युवक गिरफ्तार

4) पर्यटन स्थल त्रियूंड के रास्ते में मिला युवक का शव, मैक्लोडगंज में चाय की दुकान करता था !

5) HPBOSE: 10 जून को होगी डीएलएड की प्रवेश परीक्षा, 18 से टेट लेगा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ! बाकी जानकारी बोर्ड की साइट पर उपलब्ध

6) महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये की राशि के भुगतान पर सुखविंदर सुखु सरकार के बार बार बयान बदलने को लेकर आम जनमानस के बीच रोष

7) हिमाचल: अब राशन डिपुओं में मिलेगा विटामिन-ए और डी युक्त खाद्य तेल, प्रदेश सरकार ने लिया फैसला

8) गंगथ ( नूर पुर) अवैध वन काटुओं ने रात के अंधेरे में काट डाले खैर के बीसियों क़ीमती दरख्त

ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) अजनाला में खालिस्तानी अलगाववादियों द्वारा पुलिस थाने पर जबरन कब्जा करने और पुलिस कर्मियों की पिटाई के मामले पर पंजाब पुलिस और आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार समूचे देश में बनी उपहास की पात्र

2) अमित शाह बोले- कांग्रेस- JDS वंशवादी, कर्नाटक की सभा में कहा- एक तरफ मोदी की भाजपा, दूसरी तरफ राहुल की टुकड़े गैंग

3) ‘हम कर्नाटक को भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे, दक्षिण भारत में नंबर-1 राज्य बनाएंगे’ : अमित शाह

4) कर्नाटक में अमित शाह बोले, ‘कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान दिया, लेकिन आज कांग्रेस परिवारवादी व्यवस्था में घिर चुकी है. कांग्रेस की आंतरिक लोकतांत्रिक व्यवस्था खत्म हो चुकी है.

5) पीएम मोदी की आज मेघालय और नगालैंड में चुनावी रैली, शिलांग में करेंगे रोड शो

6) ‘उसका मूल उद्योग आतंकवाद है’, विदेश मंत्री जयशंकर का पाक पर वार, संकटग्रस्त पाकिस्तान की मदद करेगा भारत? जयशंकर बोले- मैं सबसे पहले नब्ज टटोलूंगा

7) ‘पवन खेड़ा नहीं अपराधी, कांग्रेस महाधिवेशन से पहले छापेमारी और गिरफ्तारी, डराने की कोशिश’: कांग्रेस

8) रिहा होने पर बोले पवन खेड़ा, संवैधानिक मुल्यों को बचाने का संघर्ष जारी रहेगा,वही जमानत पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, ये सरकार के मुंह पर करारा तमाचा

9) आपराधिक दुस्साहस : अमित शाह को इंदिरा गांधी जैसा भुगतना होगा खामियाजा, खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की फिर खुली धमकी

10) खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थक गुरुवार को तलवार और हथियार लिए पुलिस से भिड़ गए और अपने कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के विरोध में पंजाब के अमृतसर जिले में एक पुलिस परिसर में जबरदस्ती घुस गए। विरोध के बीच छह पुलिसकर्मी घायल हो गए
11) 11 दिन बीते, लेकिन राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पाई बीजेपी; रणनीति या वसुंधरा ने बढ़ाई टेंशन?,गुलाब चंद कटारिया के राज्यपाल बनने के 11 दिन बाद भी बीजेपी राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं कर पाई है

12) राजस्थान भाजपा: मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर रार,आधा दर्जन से ज्यादा नेता प्रमुख दावेदार, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल, सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़ और नया नाम सांसद दीया कुमारी का। भाजपा सांसद दीया कुमारी एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं

13) हरियाणा का बजट: गौ रक्षा सेवा आयोग के लिए 400 करोड़ का प्रस्ताव, राज्य में कोई नया टैक्स नहीं

14) येदियुरप्पा का राजनीति से संन्यास, कहा- भगवान ने शक्ति दी तो 5 साल बाद भी भाजपा को सत्ता में लाने के लिए जोर लगाऊंगा

15) काशी विश्वनाथ में बाबा की आरती हुई महंगी, 1 मार्च से भक्तों को मंगला आरती के 500 रुपए देने होंगे; श्रद्धालुओं की भीड़ को वजह बताया

16) गर्मी के लिए हो जाएं तैयार! 5 दिनों में 5 डिग्री बढ़ सकता है पारा, टूट सकते हैं कई पुराने रिकॉर्ड,आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि मार्च के पहले पखवाड़े में उत्तर पश्चिमी भारत में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक तक बढ़ सकता है।

17) अडानी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च के रिपोर्ट का असर, एक महीने में निवेशकों को हुआ 20 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

18) Women’s T20 WC: टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम की चौथी हार, ऑस्ट्रेलिया सातवीं बार फाइनल में

19) अब इंडोनेशिया के टोबेले में भूकंप, 6.3 मैग्नीट्यूड रही तीव्रता

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article