

सैनिक लीग भवन पालमपुर में एनएनएस अस्पताल जालंधर के सौजन्य से 8 अप्रैल, शनिवार को सुबह 10 से 2 बजे तक पूर्व सैनिक लीग भवन पालमपुर में निश्शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। लीग अध्यक्ष सीडी सिंह गुलेरिया व प्रवक्ता कुलदीप राणा ने बताया कि निश्शुल्क चिकित्सा जांच शिविर में दिमाग, रीढ़ की हड्डी, घुटने व कुल्हे तथा उच्च रक्तचाप के मरीजों की जांच होगी। इसके अतिरिक्त मुफ्त ईसीजी और ब्लड शुगर की जांच की जाएगी। जरूरत वाले मार्जों को बिना शुल्क दवाई भी वितरित की जाएगी।
शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम में न्यूरोसर्जरी, हड्डी रोग विशेषत व मेडिसिन विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि उपचार की सुविधा के लिए मरीज अपनी बीमारी का रिकॉर्ड और चिकित्सक की पर्ची जरूर लेकर आएं। इससे चिकित्सकों को उपचार देने में आसानी रहेगी। गुलेरिया ने कहा कि सभी अवकाशप्राप्त सैनिक, वीर नारियां, सैनिक परिवार इस मेडिकल कैम्प का लाभ उठा सकते हैं।
लीग प्रवक्ता कुलदीप राणा ने बताया कि 08 अप्रेल दूसरे शनिवार को पूर्व सैनिक लीग की बैठक भी आयोजित होगी तथा पिछले महीने की सभी गतिविधियों का ब्यौरा जनरल हाउस में रखा जाएगा। बैठक में निर्धारित समय में पहुंचे।