*पालतू कुत्तों का नगर पालिका में करवाए पंजीकरण*
पालतू कुत्तों का नगर पालिका में करवाए पंजीकरण ।नाहन, 25 अप्रैल। उपनिदेशक पशुपालन विभाग जिला सिरमौर नीरू शबनम ने सभी पालतू कुत्तों के मालिकों से आग्रह किया है कि वे अपने पालतू कुत्तों का पंजीकरण नगर पालिका नाहन में करवाएं।
उन्होंने बताया कि देश भर में कुतों के हमलों के बढ़ते मामले को देखते हुए कोर्ट आदेशों के अनुसार कुछ विशेष नस्ल के कुत्तों के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है जिसमें अमेरिकन पिटबुल टेररियर, डोगो अर्जेंटीनों, रोट्विल्लर, नियपोलियन मास्टिफ, बोएरबेल, प्रेसा कैनारिय, बुल्फ डॉग, बैंडोग, अमेरिकन बुल्लडॉग, फिला ब्रासिलीरो, और केन कोरसो शामिल है। यदि किसी के पास इन प्रजातियों के कुत्ते हैं तो वह इसकी सूचना पशुपालन विभाग तथा नगरपालिका को शीघ्र अति शीघ्र दें। उन्होंने कुत्तों के प्रजनकों से भी आग्रह किया है कि वह इन प्रजातियों की नस्लों के कुत्तों का प्रजनन ना करवाएं व उनकी शीघ्र नसबंदी करवा दें।
-0-