*Tricity times morning news bulletin 12 May 2023*
![](https://tricitytimes.com/wp-content/uploads/2023/05/Screenshot_20230512-091047-1.jpg)
![](https://tricitytimes.com/wp-content/uploads/2022/07/Screenshot_20220719-181034-1-300x64.jpg)
![](https://tricitytimes.com/wp-content/uploads/2022/07/Screenshot_20220719-112554-300x83.jpg)
Tricity times morning news bulletin 12 May 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 12 मई, 2023 शुक्रवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है |
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष सप्तमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, बैशाख |आज है कालाष्टमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) कर्नाटक में किसकी सरकार? एग्जिट पोल ही नहीं, वोटिंग ट्रेंड से भी मिल रहे सत्ता परिवर्तन के संकेत
2) कर्नाटक:एग्जिट पोल पर बोले CM बोम्मई, त्रिशंकु विधानसभा का सवाल नहीं; पूर्ण बहुमत से फिर बनेगी भाजपा सरकार
3) भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि यह सिर्फ एग्जिट पोल है। अभी वास्तविक नतीजे सामने नहीं आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि नतीजे पलटने की काफी संभावना है,
4) एकनाथ शिंदे और उनके गुट के 15 विधायकों की योग्यता पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। कोर्ट ने कहा कि अभी इस मामले में कोई निर्णय लेना जल्दबाजी होगी इसलिए इसे 7 जजों की बड़ी बेंच को सौंपा जा रहा है।
5) इस्तीफा न देते तो बच सकती थी उद्धव ठाकरे की कुर्सी, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी
6) सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फ्लोर टेस्ट कराने का राज्यपाल का फैसला गलत था। राज्यपाल की तरफ से विवेकाधिकार का इस्तेमाल संविधान के अनुरूप नहीं था। राज्यपाल को पत्र पर भरोसा करना चाहिए था। उस पत्र में यह कहीं नहीं कहा गया था कि ठाकरे ज्यादातर विधायकों का समर्थन खो चुके हैं
7) विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव के इस्तीफा देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सवाल पर उद्धव ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने उनकी पीठ में छुरा घोंपा। उन्होंने कहा कि जिन्हें पार्टी ने सबकुछ दिया उन्होंने ही गद्दारी की। गद्दार लोगों के साथ सरकार कैसे चलाता। ऐसे में नैतिकता के आधार पर मैंने इस्तीफा दे दिया।
8) सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: कहा- ट्रांसफर, पोस्टिंग का अधिकार केजरीवाल सरकार के पास, प्रशासन के कामों में एलजी सलाह मानें
9) सुप्रीम कोर्ट ने आज ट्रांसफर पोस्टिंग के अधिकारों को दिल्ली सरकार के अधीन करने का जो फैसला सुनाया है उसके बाद आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को नई संजीवनी मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद केजरीवाल सरकार और मजबूत हो गई है।
10) बदल जाएगी दिल्ली की राजनीति, केजरीवाल के कामों में नहीं लगाया जा सकेगा अड़ंगा,सुप्रीम’ फैसले से गदगद हुए केजरीवाल, अधिकार मिलने पर बोले- ये दिल्ली की जनता की जीत
11) गहलोत होने वाली हार से भयभीत, वसुंधरा राजे बोलीं- सचिन पायलट बगावती है
12) गहलोत से तनातनी के बीच पायलट की जन संघर्ष पैदल यात्रा आज शुरू, पोस्टरों से राहुल गांधी गायब, पोस्टरों पर सोनिया, इंदिरा, और नेहरू की फोटो
13) नीतीश के करीबी रहे आरसीपी सिंह BJP में शामिल, IAS से नेता बने, फिर जेडीयू में हाशिये पर धकेले गए
14) मामुली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर
![](https://tricitytimes.com/wp-content/uploads/2022/05/Screenshot_20220529-223918-218x300.jpg)