*बड़ोग (सोलन) पंचायत के उद्यमी विनायक सूद ने मुख्यमंत्री आपदा कोष में दिए तीन लाख*


बड़ोग (सोलन) पंचायत के उद्यमी विनायक सूद ने मुख्यमंत्री आपदा कोष में दिए तीन लाख !

उद्यमी विनायक सूद ने तीन लाख की नगद राशि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दी है,आपदा से प्रभावित विकासखंड सोलन की ग्राम पंचायत बड़ोग ने, एक नई पहल करते हुए,बड़ोग पंचायत में उद्योग चला रहे एक उद्यमी से तीन लाख की नगद राशि, आपदा प्रभावित परिवारों व स्थानीय पंचायत को दान करवाए। जानकारी के अनुसार, स्थानीय पंचायत में रहने वाले विनायक सूद ने, बुधवार को पंचायत के आग्रह पर तीन लाख की राशि पंचायत को दान दी।
विनायक सूद ने,बुधवार को स्थानीय पंचायत में आकर,उपरोक्त राशि प्रभावित परिवारों में बांटी।
उद्यमी विनायक सूद ने तीन लाख की नगद राशि, आपदा प्रभावित परिवारों को दान की
पंचायत द्वारा चिन्हित 10 परिवारों में यह राशि वितरित की गयी है। यह जानकारी देते हुए बडोग पंचायत के उप प्रधान, गुरुदेव शर्मा ने बताया कि तीन लाख की राशि विनायक सूद द्वारा पंचायत को दान दी गई है। जिसमें से ₹200000 बाढ़ ग्रस्त दस परिवारों में वितरित कर दिया गया है व एक लाख की राशि को पंचायत फंड में जमा करवाया गया है।इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान सुनील कश्यप, उप प्रधान गुरुदेव शर्मा, ज्ञानचंद,व पंचायत सदस्य व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।विनायक सूद उद्यमी सोलन
सुनील कश्यप प्रधान बड़ोग पंचायत