Breaking newsMorning news

Panchen Lama:- *Tricity times morning news bulletin 26 April 2024*

In shimla,Members of the Tibetan community participate in a peaceful procession urging the Chinese authorities to release the 11th Panchen Lama

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 26 April 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 26 अप्रैल, 2024 शुक्रवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है |बैशाख कृष्ण पक्ष द्वितीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, चैत्र

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) पालमपुर : भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा के जिला पालमपुर कार्यालय में भारी जश्न ! पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पहुंच के दी बधाई ! इस अवसर पर त्रिलोक कपूर ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं तथा महिला मोर्चा की धन्यवाद दिया! इस दौरान उन्होंने प्रदेश की वर्तमान कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की काँग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जैसे ही लोकसभा चुनाव निकट आए और उनके 6 पुराने नेता पार्टी छोड़कर चले गए वैसे ही सुखविंदर सुखू जी को अपनी गारंटियां याद आ गईं.! अगर इतने ही खुद की बात के पक्के थे तो गारंटियां लागू क्यों नहीं कर दीं ? उन्होंने आगे कहा कि आते ही सुखू सरकार ने पालमपुर में BDO कार्यालय, चचियां में तहसील कार्यालय और ऐसे ही बहुत से अन्य संस्थानों को बिना आम जनमानस के बारे में सोचे द्वेष की भावना से बंद कर दिया !

2) शिमला :लोक निर्माण विभाग के तल्ख तेवर, सड़क ठेकेदारों की सिक्युरिटी राशि होगी जब्त !
उल्लेखनीय है कि बहुत से ठेकेदारों ने अपने सामर्थ्य से भी अधिक काम ले रखे हैं और अब सड़क निर्माण में अनावश्यक देरी की कैफ़ियत पूछने पर ठेकेदार आनाकानी टाल-मटोल जैसी चीजें कर रहे हैं ! विभाग द्वारा बार बार पूछने पर भी जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विवश होकर विभाग ने ऐसे बहुत से ठेकेदारों की अक्ल ठिकाने लगाने का फैसला किया है !
लोनिवि ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण-3 के अंतर्गत 28 दिनों के भीतर काम शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। अगर ठेकेदार निर्धारित समय पर सड़कों के काम शुरू नहीं करते हैं तो उनकी सिक्योरिटी राशि जब्त हो जाएगी । उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार पर केंद्र के ऑडिट का बहुत दबाव है और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत इन सड़कों का निर्माण होना है। केंद्र सरकार ने इसके लिए हिमाचल सरकार को एक साल से 2600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की हुई है । नई पंचायतों को सड़क मार्ग से जोड़ने के साथ साथ पुरानी सड़कों को भी सँवारा और सुधारा जाना है। इसके अलावा पीएमजीएसवाई चरण -1 और -2 के तहत जो काम अभी तक अधूरे हैं, उन्हें भी पूरा किया जाना पेंडिंग है। उल्लेखनीय है कि कई ठेकेदार एक से ज्यादा काम ले रहे हैं, लेकिन निर्धारित समय में काम पूरे ही नहीं हो पा रहे हैं

3) पालमपुर (थुरल) पालमपुर में बीते दिनों बस स्टैंड में एक छात्रा पर तेज धार हथियार से हुए जानलेवा हमले में घायल लड़की की मदद करने वाली छात्रा प्रियंका को बृहस्पतिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने उसके गांव थुरल में सम्मानित किया। उनके साथ ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी सुलह के स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद थे। थुरल निवासी प्रियंका शहीद विक्रम बतरा काॅलेज में स्नातक की पढ़ाई कर रही है।

4) ऊना। अब और अधिक सुलभ होगी ऊना वासियों के लिए डायलिसिस सुविधा
क्षेत्रीय अस्पताल में पीपीपी मोड पर डायलिसिस सेवाओं को नई कंपनी के हाथ में को सौंप दिया गया है। नई कंपनी की तरफ से अस्पताल में चार डायलिसिस मशीनों को स्थापित भी कर दिया गया है। शेष छह मशीनों को भी एक सप्ताह के अंदर चालू कर दिया जाएगा। इसके अलावा मरीजों की सुविधा के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने दो निजी अस्पतालों को भी चिहिन्त किया है। इन अस्पतालों में हिमकेयर और आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निशुल्क डायलिसिस सुविधाएं दी जा रही हैं।

Tricity times national news bulletin

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*26- अप्रैल – शुक्रवार*
*==============================*

1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-राहुल गांधी के चुनावी भाषणों पर नोटिस; खड़गे ने फिर मोदी से समय मांगा; SC बोला- स्त्रीधन पर पति का अधिकार नहीं

2) आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा चरण, 13 राज्यों की 88 सीटों पर पड़ेंगें वोट,15.8 करोड़ वोटर, शाम छह बजे तक मतदान, 1202 उम्मीदवारों की किस्मत होगी दांव पर

3) 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग, लोकसभा अध्यक्ष, 5 केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व CM के अलावा राहुल गांधी और हेमा मालिनी मैदान में

4) खड़गे ने मोदी से दूसरी बार मिलने का वक्त मांगा, चिट्ठी लिखकर कहा- आपको कांग्रेस का मैनिफेस्टो समझाना चाहता हूं, ताकि आप गलत बयान न दें

5) ‘सीमा पर आतंक नहीं सहेगा भारत, पाक करे रिश्तों पर फैसला’, जागरण से एक्सक्लूसिव बातचीत में बोले विदेश मंत्री जयशंकर

6) सुप्रीम कोर्ट बोला- स्त्रीधन पर पति का कंट्रोल नहीं, यह महिला की पूर्ण संपत्ति, उसे अपनी मर्जी से खर्च करने का हक

7) जम्मू-कश्मीर में रामबन-गूल मार्ग धंसा, 24 घरों में दरार आई, 60 हजार लोगों का मुख्य शहर से संपर्क टूटा, बिजली सप्लाई भी ठप्प हुई

8) अगले हफ्ते अमेठी आएंगे राहुल गांधी, दो मई को कर सकते हैं नामांकन, शीर्ष नेतृत्व से मिले चुनाव लड़ने के संकेत

9) दावा है कि 26 अप्रैल को केरल स्थित वायनाड में मतदान होने के बाद राहुल गांधी उत्तर प्रदेश का रूख करेंगे। वह एक मई और प्रियंका गांधी दो मई को नामांकन कर सकती हैं।

10) दो पूर्व CM के बेटे चुनाव मैदान में: झालावाड़-बारां में लगी वसुंधरा राजे की प्रतिष्ठा, जालौर में अशोक गहलोत की अग्निपरीक्षा

11) ‘भाजपा के साथ मिलीभगत कर पार्टी के साथ किया धोखा’, गुजरात में कांग्रेस नेता ने निलेश कुंभाणी को दी धमकी

12) कई राज्यों में प्रचंड गर्मी और लू का पूर्वानुमान; दूसरे चरण के मतदान से पहले IMD का अलर्ट

13) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीत की पटरी पर लौटी, हैदराबाद से किया हिसाब चुकता; कोहली-पाटीदार ने ठोकी फिफ्टी

    Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button