*Tricity times evening news bulletin 10 June 2022*
Tricity times evening news bulletin 10 June 2022
ट्राई सिटी टाइम्स सन्ध्या समाचार
10 जून 2022
संकलन : नवल किशोर शर्मा
* खतरे की आहट या आपदा की दस्तक : देश में एक बार फिर कोरोना महामारी सिर उठाने लगी
24 घंटे में 7584 नए संक्रमित मिले,24 मौतों ने भी चिंता बढ़ाई
पिछले 10 दिनों से लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। गुरुवार को देश में 7240 मरीज मिले थे, इसकी तुलना में शुक्रवार को 344 मरीज ज्यादा मिले हैं। इसके साथ ही सक्रिय केस भी 3769 बढ़कर कुल 36,267 हो गए हैं। वहीं, 24 और मौतों को मिलाकर अब तक कुल मौतें 5,24,747 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 7,584 मरीज बढ़े हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,32,05,106 हो गई है।
* चंडीगढ़ पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा
कांग्रेस नेताओं ने कहा- यह पहला मौका जब सत्ता पक्ष ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आए विपक्ष को इस तरह जलील किया हो
मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास में घुसने और हंगामा करने के मामले में चंडीगढ़ पुलिस द्वारा कांग्रेस विधायकों व पूर्व विधायकों के विरुद्ध गैर-जमानती धाराओं तहत मुकदमें दर्ज किए गए हैं। कांग्रेसी नेताओं ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध जताया है।
पट्टी के पूर्व विधायक हरमिदर सिंह गिल, खडूर साहिब के पूर्व विधायक रमनजीत सिंह सिक्की, खेमकरण के पूर्व विधायक सुखपाल सिंह भुल्लर के अलावा बाबा बकाला से विधायक संतोख सिंह भलाईपुर वीरवार सुबह को ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिदर सिंह राजा वड़िंग के न्यौते पर चंडीगढ़ पहुंच गए थे। वहां पर विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, उप नेता राज कुमार चब्बेवाल, पंजाब कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष भारत भूषण आशु की अगुआई में मुख्यमंत्री आवास में दाखिल होकर कांग्रेसियों ने धरना दिया था। जिसके चलते चंडीगढ़ के सेक्टर-3 की पुलिस ने अन्य विधायकों और नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पहला अवसर है विपक्ष को किसी सरकार ने इस कदर बेइज्जत किया हो। भगवंत मान की सरकार को चाहिए कि दर्ज किया मुकदमा वापस लिया जाए।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि झूठे मुकदमें दर्ज करवाकर भगवंत मान की सरकार राज्य के लोगों से मुंह नहीं मोड़ सकती। सरकार को अमन-कानून की बिगड़ रहे व्यवस्था के चलते जवाबदेह होना पड़ेगा।
* आज पंजाब की जनता को मिल सकता हैं बड़ा तोहफा
कुछ ही देर में CM मान करेंगे ऐलान
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज एक बार फिर अहम ऐलान करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री आज चुनावों दौरान पंजाब की जनता के साथ किया एक और वायदा पूरा करने जा रहे हैं, इसके तहत पंजाब वासियों को आम आदमी पार्टी की सरकार बड़ा तोहफ़ा देने जा रही है। फ़िलहाल यह ऐलान क्या होगा, इसका पता थोड़ी देर में ही लग जाएगा।..
* कोलकता : बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर फायरिंग, फायरिंग में 2 लोगों की मौत
* जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह शहर में साम्प्रदायिक तनाव के बाद लगाया गया कर्फ़्यू, बुलाई गई सेना
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह शहर में कुछ तत्वों द्वारा सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के प्रयासों को लेकर कर्फ्यू लगा दिया गया है और सेना को फ्लैग मार्च करने के लिए बुलाया गया है. पुलिस ने कहा कि वे स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि शहर में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिशों के बाद कर्फ्यू लगाया गया है. सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील माने जाने वाले शहर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है..
* मोहाली में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर 6 करोड की डकैती और गोलियां चलीं
* पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ फर्मा गए इंतकाल
परवेज मुशर्रफ लंबे समय से चल रहे थे बीमार, 11 अगस्त, 1943 को दरियागंज, दिल्ली में हुआ था मुशर्रफ का जन्म, 1947 में उनके परिवार ने किया था पाकिस्तान जाने का फैसला… विभाजन के महज कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान पहुंचा था उनका परिवार , 1961 में पाक सेना में शामिल हुए थे मुशर्रफ , वे एक बेहतरीन खिलाड़ी भी थे , मुशर्रफ ने 1965 में भारत के ख़िलाफ लड़ा अपने जीवन का पहला युद्ध
* डेरा बस्सी में प्रॉपर्टी डीलर से 1 करोड़ की लूट, लुटेरों ने पीछा कर रहे रेहड़ी चालक पर किया फायर, गोली लगने से घायल
मोहाली के डेराबस्सी में शुक्रवार को 12 बजे दिनदिहाड़े दो बाइक पर सवार लुटेरों ने प्रॉपर्टी डीलर हरजीत नागपाल से एक करोड़ रुपये लूट लिए। वारदात डेराबस्सी-बरवाला चौक के पास स्थित प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में हुई। वहीं पकड़ने के लिए पीछे भागे तीन रेहड़ी वालों पर लुटेरों ने दो फायर भी किए। गोली लगने से रेहड़ी चालक मोहम्मद साजिद घायल हो गया।
* पंजाब में धान की बिजाई से एक दिन पहले ही बढ़ी बिजली की मांग, कई इलाकों में 12 घंटे के लगे कट
पटियाला :राज्य में धान की बिजाई का सीजन शुरू होने से एक दिन पहले ही पावरकाम के सामने बिजली की मांग में 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होने से पावरकाम की सांसें फूलने लगी हैं। इस मांग को पूरा करने के लिए वीरवार को कई इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी के बीच 12 घंटे तक बिजली कट से जूझना पड़ा है। पावरकाम द्वारा जारी शेड्यूल मुताबिक राज्य के विभिन्न इलाकों में 1 से 12 घंटे तक बिजली बंद रही। फाजिल्का के कई इलाकों में सुबह सात बजे से देर शाम सात बजे तक बिजली बंद रही। पावरकाम ने मौड़ के इलाके में सात घंटे, मुक्तसर में तीन घंटे, लुधियाना के विभिन्न इलाकों में एक से आठ घंटे, बलाचौर में नौ घंटे, फगवाड़ा में चार से नौ घंटे, फिरोजपुर व आसपास के इलाके में चार से सात घंटे बिजली बंद रही।
बता दें कि वीरवार को राज्य में बिजली की मांग 10514 मेगावाट रिकार्ड की गई जबकि पिछले साल आज ही के दिन राज्य में बिजली की मांग 8800 मेगावाट थी। बिजली की यह मांग पूरी करने के लिए पावरकाम ने इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के जरिए 19 लाख यूनिट बिजली खरीदी। इसके लिए प्रति यूनिट 7.27 रुपये के हिसाब से कुल 13 करोड़ 80 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा। इसके बावजूद वीरवार को राज्य में दोपहर में 51 फीडरों से बिजली सप्लाई प्रभावित रही। मांग के अनुरूप पावरकाम को को रोपड़ प्लांट से 512 मेगावाट, लहरा मोहब्बत से 485 मेगावाट, राजपुरा से 1335 मेगावाट, तलवंडी साबो से 1168 मेगावाट और गोइंदवाल साहिब से 195 मेगावाट बिजली हासिल हुई। इसी तरह रणजीत सागर डैम हाइडल प्रोजेक्ट से 239 मेगावाट बिजली मिली।
कोयला स्टाक की स्थिति नाजुक
जहां धान सीजन शुरू होने के है वहीं, राज्य के थर्मल प्लांटों में कोयला स्टाक की स्थित में विशेष सुधार नहीं हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा खराब स्थिति गोइंदवाल साहिब की है। यहां महज 2.5 दिन लायक कोयला ही है। इसी कारण इस प्लांट का एक यूनिट बंद भी किया गया है। तलवंडी साबो में भी छह दिन लायक कोयला स्टाक ही है और यहां भी एक यूनिट बंद रखा गया। रोपड़ और लहरा मोहब्बत प्लांट में जहां 15-15 दिन लायक कोयला है वहीं, राजपुरा में 23 दिन लायक कोयला स्टाक है।.
* पेट्रोल पंप डीलर्स ने तेल कंपनियों से घाटे पर श्वेत पत्र की मांग की, पेट्रोल और डीजल के निर्यात पर प्रतिबंध की मांग
जालंधर: तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर नुकसान का हवाला देते हुए पूरे भारत में आपूर्ति प्रतिबंधित कर रही हैं। उन्हीं तेल कंपनियों ने कोविड-19 की स्थिति के दौरान अब तक का सबसे अधिक लाभ दर्ज किया था। तब उन्हें वास्तव में 20 रुपये प्रति लीटर तक का लाभ हुआ था।
पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन पंजाब के प्रवक्ता गुरमीत मोंटी सहगल ने कहा कि तेल कंपनियां आपूर्ति प्रतिबंधों से डीलर आउटलेट बंद करने और बैंकों के डिफाल्टर बनने को मजबूर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मार्च 2020 से पेट्रो डीलर कठिन दौर से गुजर रहे हैं और मार्जिन में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं, जिसे पिछली बार अगस्त, 2017 में संशोधित किया गया था। तेल कंपनियां इस मामले को लेकर गंभीर नहीं हैं और अब जब 2008 के बाद से कच्चे तेल की कीमतें उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं तो पेट्रोल और डीजल के अनुमानित मूल्य पर कीमतों में बढ़ोतरी की मांग कर रही हैं। तेल कंपनियां अतीत में खाड़ी देशों में तैयार उत्पाद के अनुमानित मूल्य के आधार पर भारी शुल्क ले रही हैं, जहां से वे कच्चे तेल का आयात करती हैं और बड़े रिफाइनिंग मार्जिन बनाती हैं।
पीपीडीएपी के महासचिव डा. मंजीत सिंह एवं अध्यक्ष परमजीत सिंह दोआबा ने कहा कि संपूर्ण मूल्य निर्धारण प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए और मूल्य निर्धारण कच्चे तेल के शोधन से वास्तविक समय मूल्य निर्धारण के आधार पर तय किया जाना चाहिए। दूसरी ओर निजी रिफाइनरीज ने अपने आउटलेट बंद कर दिए हैं और तैयार उत्पादों को यूरोप और अन्य देशों में निर्यात करके मुनाफा कमा रहे हैं।
मोंटी सहगल ने कहा कि उन्हें उन आउटलेट्स को आपूर्ति देनी चाहिए, जिनके लिए उन्होंने लंबी अवधि के पट्टे पर जमीन ली है और डीलरों द्वारा भारी निवेश किया है। देश में उपभोक्ताओं के लिए उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार को पेट्रोल और डीजल के निर्यात पर भी प्रतिबंध लगाना चाहिए। हालांकि, आईओसीएल अपने आउटलेट्स को आपूर्ति देना जारी रखे हुए है, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने बैंक अवकाशों पर माल उठाने के लिए अग्रिम भुगतान करने के लिए संशोधित निर्देश जारी किए हैं।