*हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार विधानसभा सत्र के बाद संभव*
*हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार विधानसभा सत्र के बाद संभव*
हिमाचल के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधानमंत्री से मुलाकात ठीक पहले कॉमेडी संक्रमण के चलते विधानसभा का शीतकालीन सत्र आगे बढ़ाया गया था तथा विधानसभा सत्र जनवरी के पहले हफ्ते में होने की उम्मीद है और इस विधानसभा सत्र के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार होने की संभावना है सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री कहा है कि उन पर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर किसी भी प्रकार की कोई दबाव नहीं है तथा ना ही वह इस तरह के दबाव में कार्य करते हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री फ़िलहाल अभी दिल्ली से ही सरकार चला रहे हैं तथा कोविड प्रोटोकॉल पूरा होते ही वह राजधानी शिमला आ जाएंगे तथा सरकार अपना कार्य सुचारू रूप से करना शुरू कर देगी।
वहीं मुख्यमंत्री दिल्ली से ही शीतकालीन सत्र और कैबिनेट के विस्तार से लेकर राज्य सरकार की पहली संभावित कैबिनेट बैठक के लिए भी तैयारियां कर रहे है। खासकर ओल्ड पेंशन बहाली और सीमेंट प्लाट का मुद्दा इस समय उनकी प्राथमिकता में है।