Shimla/Solan/Sirmour

*सोलन :-01 फरवरी को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित*

1 Tct

01 फरवरी को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Tct chief editor
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल सोलन के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता ने दी।
उन्होंने कहा कि 01 फरवरी, 2023 को प्रातः 09.30 बजे से सांय 05ः30 तक धमाकडी, जौंणाजी, सेर चिराग, कोटला, महेश्वर, दयारबुखर, रोमीबस्सी, हडेची, शेरपा रिसोर्ट, बालूघाटी, बायला, चंगर, शिल्ली, फसकाणा, अश्वनी खड्ड, बजलोग, शिल्ली में जल शक्ति विभाग की स्कीम, रिड़ी धार, कनाह बजनोल, चम्बाघाट चैक, फोरेस्ट कालोनी, बसाल रोड, कुलजा उद्योग, डीआईसी कालोनी, करोल बिहार, एनआरसीएम, बेर खास, फ्रेंडज कालोनी, बेर गांव, बेर पानी एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है।
उन्होंने लोगों से इस अवधि में सहयोग की अपील की है।
.0.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button