Mandi /Chamba /Kangra
चम्बा *विधानसभा अध्यक्ष को जिला परिषद कर्मचारी संघ ने सौंपा मांग पत्र *
विधानसभा अध्यक्ष को जिला परिषद कर्मचारी संघ ने सौंपा मांग पत्र
चंबा, 8 फरवरी
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से आज ग्राम पंचायत नगाली में वृत्त बनीखेत के जिला परिषद कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों के समाधान को लेकर मांग पत्र सौंपा ।
विधानसभा अध्यक्ष को सौंपें गए मांग पत्र में कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों को विभाग में समायोजित करने और अन्य विभागों की तर्ज पर छठा वेतन आयोग को लागू करने की मांग प्रदेश सरकार से की है ।
कर्मचारी संघ के सदस्यों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वे
विगत 23 वर्षों से नियमित तौर पर निष्ठापूर्वक सेवाएं दे रहे हैं । विधानसभा अध्यक्ष ने संघ की मांग पर सहानुभूति पूर्वक आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है ।