Morning news

*Tricity Times morning news bulletin 21 may 2023*

1 Tct
Tct

Tricity times morning news bulletin
21 may 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 21 मई, 2023 रविवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है |ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष द्वितीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, ज्येष्ठ |आज है रोहिणी व्रत|

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* पीएम मोदी ने क्वाड को बताया शांति, स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने का मंच, कहा- इंडो-पैसिफिक की सुरक्षा और सफलता पूरी दुनिया के लिए जरूरी

*2* जेलेंस्की से मिले पीएम मोदी, कहा- ‘युद्ध के समाधान के लिए जो भी कर सकते हैं करेंगे, जेलेंस्की को दिया भरोसा- मुझसे जो कुछ बनेगा मैं करूंगा

*3* पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इसके समाधान के लिए भारत और निजी रूप से मैं स्वयं भी, हमसे जो कुछ भी हो सकता है वो हम अवश्य करेंगे। भारत लगातार शांति की बात करता रहा है और प्रधानमंत्री मोदी ने आज भी यही बात दोहराई है।

*4* G7 Summit में मोदी जब बोल रहे थे तब दुनिया के सारे बड़े नेता ध्यान से सुन रहे थे, PM से मिलने और बात करने के लिए विश्व नेताओं में होड़ भी मची रही

*5* G7 देशों की चीन को दो टूक, यूक्रेन से युद्ध खत्म करने के लिए रूस पर बनाए दबाव

*6* पहली कैबिनेट मीटिंग में 5 गारंटी को मिली मंजूरी, राहुल बोले- जो हम कहते हैं, उसे पूरा करते हैं, सोनिया गांधी ने भी कहा- शुक्रिया कर्नाटक

*7* पार्टी की अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी ने कहा कि “मैं कर्नाटक के लोगों का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने कांग्रेस के पक्ष में जनादेश दिया. ये जनादेश बंटवारे और भ्रष्टाचार की राजनीति के खिलाफ है. कांग्रेस सरकार अपने वादों को पूरा करेगी.” 

*8* सिद्धारमैया और DKS के बीच 2024 तक नहीं हुई लड़ाई तो देना चाहिए नोबेल पुरस्कार’ तमिलनाडु BJP चीफ की अजीब मांग

*9* बनने से पहले ही बिगड़ गया ‘खेल’? कर्नाटक के मंच से ममता-अखिलेश नदारद; विपक्षी एकजुटता को कितना बड़ा झटका?

*10* सतीश पूनिया ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा लेटर, बोले- राजस्थान में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार, योजना भवन मामले की जांच करें केंद्र सरकार

*11* जो कांग्रेस छोड़ते हैं, सब उनका हाल जानते हैं, जयपुर पहुंचे रंधावा का पायलट को सीधा संदेश

*12* चुनावी साल में पायलट को निकाल कर कोई जोखिम मोल नहीं लेगी कांग्रेस, क्या गहलोत के साथ जारी रहेगी खींचतान?

*13* मिग-21 विमानों पर बड़ा फैसला, राजस्थान हादसे की जांच पूरी होने तक उड़ान भरने पर रोक

*14* असम: सरकार ने शिक्षकों के लिए लागू किया ड्रेस कोड, जींस-टीशर्ट पर बैन; महिलाओं के लिए सूट-सलवार और साड़ी तय

*25* 1984 सिख दंगा, CBI की चार्जशीट में टाइटलर का नाम, कांग्रेस नेता पर भीड़ को उकसाने का आरोप, 3 की जान गई; 2 जून को सुनवाई

*16* लखनऊ ने कोलकाता को एक रन से हराया, रिंकू का तूफानी अर्धशतक बेकार, केकेआर टूर्नामेंट से बाहर

*17* पूर्वानुमानों के बीच भटक सकता है मानसून, IMD के आ चुके हैं दो अनुमान; स्काईमेट ने भी बताई है अलग तिथी

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

 

देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि (21 मई) पर पूरा देश याद कर रहा है। आज ही के दिन तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में 21 मई, 1991 की रात एक आत्मघाती बम धमाके में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। उनका जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button