*प्रदेश की नई कांग्रेस सरकार ने आते ही डीजल पर 3 रु प्रति लीटर वैट लगा कर प्रदेश वासियों को दिया मंहगाई का तोहफा ,बलदेव राज सूद उपाध्यक्ष स्वाभिमान पार्टी राष्ट्रीय*
प्रदेश की नई कांग्रेस सरकार ने आते ही डीजल पर 3 रु प्रति लीटर वैट लगा कर प्रदेश वासियों को दिया मंहगाई का तोहफा ।, स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद ने कहा कि डीजल के दाम बढ़ने से माल भाडा बढेगा इससे खुदरा महंगाई की चोट उपभोक्ताओं पर पड़ेगी। सुनने में आया है कि प्राइवेट बस आपरेटरों ने भी बस किराया वृद्धि की मांग उठा दी है जबकि प्रदेश में बस भाड़ा पहले ही कई प्रदेशों से अधिक है। बलदेव राज सूद ने कहा कि चुनावों से पहले कांग्रेस के नेता महंगाई के विरोध में गत सरकार का पुरजोर विरोध करते रहे हैं ।भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी जगह- जगह बढती महंगाई की बात उठा रहें हैं। अतः उन्हे चाहिऐ कि कांग्रेस शासित राज्यों में तो महंगाई पर रोक लगाऐं । उन्होंने प्रदेश सरकार से डीजल पर बढाऐ गऐ वैट को बापस लेने की मांग की।