*Tricity times morning news bulletin 22 January 2023*
Tricity times morning news bulletin 22 January 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 जनवरी, 2023 रविवार माघ माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, माघ |आज है चंद्र दर्शन, शिशिर ऋतू अस्तक तथा माघ गुप्त नवरात्रि
संकलन : नवल किशोर शर्मा
ट्राई सिटी टाइम्स हिमाचल प्रदेश समाचार
1) सचिवालय शिमला : शिमला, कुल्लू के एसपी समेत तीन आईएएस और सात एचएएस अफसरों के होंगे तबादले, देर रात हुई इस आशय की अधिसूचना जारी
2) समूचे हिमाचल प्रदेश में 24 जनवरी को भारी बारिश की है चेतावनी ! अनावश्यक यात्रा नहीं करने और एहतियात रखने की दी जाती है सलाह ! हिमाचल प्रदेश सरकार ने जारी की प्रदेश के विभिन्न 30 स्थानों पर हिमस्खलन और भूस्खलन की चेतावनी
3) हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर निर्णय शीघ्र, आज दिल्ली जा सकते हैं मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे !
4) हमीरपुर : अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के कर्मचारियों के प्रदेश सचिवालय में तबादलों पर जांच एजेंसियों ने जताया असंतोष !
बकौल जांच एजेंसियाँ : अगर ऐसे ही कर्मचारियों को इधर उधर किया जाता रहेगा तो जांच करना बेहद जटिल हो जाएगा ! उल्लेखनीय है कि अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पर गंभीर पक्षपात और हेराफेरी के आरोपों की जांच प्रोसेस में है.!
5) अब हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थी पढ़ेंगे तीसरी कक्षा से ही संस्कृत
हिमाचल प्रदेश स्कुल शिक्षा बोर्ड ने बाकायदा नई पाठ्य पुस्तक “सुधा” प्रिंट भी करा ली है! इस पुस्तक में सरल तरीके से संस्कृत का अभ्यास करने हेतु छोटे छोटे पाठ जोड़े गए हैं ! कुछ वैदिक श्लोकों को भी इसमे जगह देने का प्रयास किया गया है !
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) परमवीर चक्र विजेताओं के नाम से जाने जाएंगे अंडमान निकोबार के 21 द्वीप, नेताजी सुभाष की जयंती पर पीएम मोदी होंगे कार्यक्रम का हिस्सा
2) PM मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री के ट्वीट शेयरिंग पर रोक, केंद्र ने दिया आदेश, कहा- BBC की यह डॉक्यूमेंट्री छवि बिगाड़ने वाली
3) दिसंबर 2022 में 782 करोड़ UPI ट्रांजैक्शन हुए, कुल13 लाख करोड़ रुपए का ट्रांसैक्शन हुआ। दुनियाभर में होने वाले UPI के ट्रांजैक्शन में से 40% भारत के हो रहे हैं। 2014 में 92% फोन हम आयात करते थे आज 97% फोन भारत में बन रहे हैं: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा
4) भारतीय कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर सस्पेंड, बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष में बयान पर खेल मंत्रालय का एक्शन
5) हमारे संविधान की मूल संरचना ध्रुव तारा की तरह मार्गदर्शन करती है : सीजेआई चंद्रचूड़
6)…. 26 जनवरी को जेल से रिहा हो सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू, राहुल गांधी ने भेजा श्रीनगर रैली का न्योता!
7) गहलोत बोले- दोबारा मौका मिला तो राजस्थान को नंबर 1 बना देंगे, जनता माई-बाप होती है
8) पायलट को कोरोना-गद्दार कहने पर थरूर का तंज, गहलोत के लिए कहा- सोच-समझकर बोलें, हमें मतभेदों को मिटाने की कोशिश करनी चाहिए
9) ‘कौन क्या बनेगा सब फिक्स है’, पायलट की बयानबाजी के बीच गहलोत का रिएक्शन
10) शरद पवार अनुभवी नेता, उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता :मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
11) चमत्कार से जोशीमठ में आई दरारें भरकर दिखाएं, फिर हम भी करेंगे नमस्कार; शंकराचार्य की बागेश्वर सरकार को चुनौती
12) मैं भाजपा, सरकार या शिवराज की विरोधी नहीं, सिर्फ शराब की दुश्मन : उमा भारती
13) टीम इंडिया को भारत में हराना असंभव! ब्लू ब्रिगेड ने घर पर जीती लगातार सातवीं सीरीज, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सभी हुए चित,भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया,
14) दिल्ली-NCR और UP में 23 जनवरी से बारिश के आसार, हिमाचल में बर्फबारी की संभावना; फिर बढ़ेगी ठंड
ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत समाचार
1)) श्रीगंगानगर: सीमा पार तस्करी के संदेह में BSF ने 3 लोगों को पकड़ा
सीमा क्षेत्र में कार सवार तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा ,
यूवकों से 5 मोबाइल एक डोंगल एक हरियाणा नंबर की कार की बरामद ,
एक युवक पंजाब व दो हरियाणा के निवासी ,
श्रीकरणपुर के 11FA बस स्टैंड पर नाकाबंदी के दौरान की गई कार्रवाई ,
गत दिनों पाक की ओर से भारतीय सीमा में हो रही थी ड्रोन की मूवमेंट ,
पाक से हेरोइन तस्करी की संभावना के चलते की गई कार्रवाई ,
पकड़े गए संदिग्ध युवकों से की जा रही पूछताछ
2))). सिद्धू की 26 को रिहाई के आसार, राहुल ने दिया 30 को श्रीनगर में होने वाली रैली का न्यौता
पंजाब की पटियाला जेल में रोड रेज के मामले में सजा काट रहे पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के 26 जनवरी को रिहाई के आसार बढ़ गए हैं। उन्हें राहुल गांधी ने 30 जनवरी को श्रीनगर में होने जा रही रैली के लिए आमंत्रित भी किया है। जेल सूत्रों के मुताबिक सिद्धू गुरुवार को 12 बजे रिहा हो सकते हैं। इस बीच उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि नवजोत अपने पति के जेल से बाहर आने के बाद उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर कांग्रेस आलाकमान से चर्चा करने पहुंची थीं। बीते दिनों राहुल ने पंजाब में यात्रा के दौरान सिद्धू को जेल से रिहाई के बाद पार्टी में जिम्मेदारी देने की बात कही थी। पिछले महीने जब सिद्धू की जेल से समय पूर्व रिहाई की खबरें आई, तभी से पंजाब कांग्रेस में भी उन्हें लेकर हलचल शुरु हो गई थी। सिद्धू को पार्टी में कौन सा पद दिया जाएगा, इस सवाल के जवाब में पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने दो-टूक जवाब दिया था कि सिद्धू को अब कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। इसके बाद नवजोत सिद्धू के भाजपा में शामिल होने की चर्चा भी शुरु हुई, लेकिन उनकी पत्नी के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई मुलाकात के बाद यही संकेत मिले हैं कि नवजोत सिद्धू कांग्रेस में रहेंगे और प्रदेश इकाई में फिर से बड़ा ओहदा चाहते हैं।
3))) 15 साल पुरानी सभी सरकारी गाड़ियों का कैंसिल होगा रजिस्ट्रेशन, कबाड़ घोषित होंगी, मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
1 अप्रैल से 15 साल पुरानी सभी सरकारी गाड़ी कबाड़ हो जाएंगी. इसके साथ ही उनका रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल कर दिया जाएगा. इसे लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है
नई दिल्ली,
1 अप्रैल से 15 साल पुरानी सभी सरकारी गाड़ी कबाड़ हो जाएंगी. इसके साथ ही उनका रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल कर दिया जाएगा. इसे लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि 1 अप्रैल से सभी सरकारी गाड़ियों के स्क्रैप होने के साथ ही रजिस्ट्रेशन कैंसिल हो जाएंगे.
मंत्रालय के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकारों के स्वामित्व वाले सभी वाहन, जिनमें परिवहन निगम और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम की बसें जो कि 15 साल से अधिक पुराने हैं, उनका पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा और वह कबाड़ हो जाएंगे.
अधिसूचना में कहा गया है कि देश की रक्षा और कानून व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा के रखरखाव और परिचालन उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाने वाले विशेष प्रयोजन वाहनों (बख़्तरबंद और अन्य विशेष वाहन) पर नियम लागू नहीं होगा.
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ऐसी सरकारी गाड़ियां जिनका रजिस्ट्रेशन 15 साल पहले किया गया था, वह सभी नियम के मुताबिक स्क्रैप हो जाएंगी. केंद्रीय बजट 2021-22 में घोषित नीति में निजी वाहनों के लिए 20 साल बाद फिटनेस टेस्ट का प्रावधान है, जबकि कमर्शियल वाहनों के लिए 15 साल बाद इसकी जरूरत होगी.
पिछले साल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि उनका उद्देश्य प्रत्येक शहर के केंद्र से 150 किलोमीटर के भीतर कम से कम एक ऑटोमोबाइल स्क्रैपिंग सुविधा विकसित करना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में राष्ट्रीय वाहन स्क्रैप नीति शुरू करते हुए कहा था कि यह नीति अनुपयुक्त और प्रदूषणकारी वाहनों को कैटेगराइज करने में मदद करेगा. साथ ही अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा..
4)))नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया पर न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली उसकी उड़ान में यात्री दुर्व्यवहार की घटना पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.*
नई दिल्ली,
नियामक ने पायलट के लाइसेंस को भी तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया, साथ ही एयर इंडिया के निदेशक-इन-फ्लाइट सेवाओं पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
इससे पहले डीजीसीए ने एयर के अकाउंटेबल मैनेजर को शो कॉज नोटिस जारी किया था
भारत, विमान के पायलटों और केबिन क्रू सदस्यों को उनके नियामकीय दायित्वों की अवहेलना के लिए।
यात्री दुर्व्यवहार की घटना पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में हुई थी। नियमों के अनुसार, संबंधित एयरलाइन विमान के उतरने के 12 घंटे के भीतर डीजीसीए को सूचित करने के लिए जिम्मेदार होती है, अगर उनकी उड़ान में यात्रियों द्वारा किसी भी तरह की अनियंत्रित घटना की सूचना दी जाती है।